अन्य ख़बरे

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा एरियर का लाभ

Paliwalwani
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा एरियर का लाभ
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा एरियर का लाभ
  • पंजाब :

चुनावी वर्ष से पूर्व लाखों कर्मचारियों के लिए आए दिन नई सौगाते पेश की जा रही हैं. वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सुनने को मिली हैं. दरअसल उन्हें एरियर का पेमेंट कर दिया जाएगा. इसके लिए ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं शासकीय महाविद्यालयों और प्राइवेट तौर से प्रबंध शासकीय मदद प्राप्त महाविद्यालयों के टीचर और समक्ष कैडर को नए पे स्केल के अंतर्गत बकाई धन राशि का पेमेंट किया जाना है.

वहीं पंजाब शासन द्वारा UT शासकीय महाविद्यालयों और निजी तौर पर प्रबंध शासकीय मदद प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रोफेसर को छोड़कर टीचर्स और उनके सामने कैडर को 7th Pay commission के अंतर्गत लंबित बकाए कैश देने के लिए मशगूल किया गया है और UT शासन और वित्त विभाग की स्वीकृति के साथ ही एजुकेशन विभाग द्वारा इसके ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं.

इससे पहले नए पे स्केल 2016 से लागू होने वाले थे लेकिन अनियमित वजहों से इसमें विलंब देखने को मिली थी. जिसके बाद इसके क्रियान्वयन को मौजूदगी में लाया गया था. अक्टूबर 2022 में संशोधित सैलरी राज्य सरकार के माध्यम से मुहैया कराए गए थे. लेकिन 7 वर्ष के समयांतराल के एरियर के बकाए भुगतान को देने के लिए कोई धन राशि जारी नहीं की गई थी.

वहीं अब वित्त विभाग द्वारा इसके ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं. शीघ्र ही टीचर और इससे जुड़े हुए कैडर को सातवें वेतन आयोग के अंदर लंबित बकाई धन राशि का पेमेंट किया जाएगा 

हालांकि प्रोफेसर को अभी तक यह सामंजस्य नहीं मिला है. वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रचार और कर्मचारियों के कार्यों में कई मिस्टेक सामने आने के इल्जाम लगे हैं। जिसके बाद आडिट एतराज जताया है.

वहीं इन ऐतराजों को ख़त्म करने और प्रोफेसर को बची हुई, धन राशि देने की सहूलियत के लिए अभी हाल ही में एक कमेटी भी बुलाई गई थी. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सभी प्रचार प्रसार फिलहाल रोक दी गई है. प्रोफेसर के लिए अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ हैं. मैनेजर है कि शीघ्र ही उनके भी एरियर रकम का पेमेंट कर दिया जाएगा. साथ ही उनके अकाउंट में 75 से 80 हजार रुपए तक की रकम ट्रांसफर की जा सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News