अन्य ख़बरे

हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR : सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया रेप

paliwalwani
हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR : सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया रेप
हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR : सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया रेप

हरियाणा.

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप मामले में FIR दर्ज की गई है. बड़ौली पर हिमाचल प्रदेश के एक होटल में विवाहित महिला के साथ रेप के गंभीर आरोप है. बीजेपी अध्यक्ष सहित हरियाणी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ पीड़िता के शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के कसौली के एक होटल में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणवी सिंगर पर 13 दिसंबर 2024 केस दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. दिल्ली की महिला ने दोनों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.

पुलिस में की गई शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कसौली के सरकारी होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया. सिंगर रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में काम देने और बीजेपी अध्यक्ष बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. दोनों ने रेप के बाद उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया. महिला के अनुसार होटल में उसकी अश्लील फोटो खींचने के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा गया.

महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके साथ ही आरोपियों ने पंचकूला में झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. दोनों से तंग आकर महिला ने 13 दिसंबर, 2024 को सोलन के कसौली में पीड़िता ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने बडोली और रॉकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है. एफआईआर की काफी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरी जानकारी सामने आई है.

  • कसौली घूमने गई थी पीड़िता : पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो हरियाणा के सोनीपत में नौकरी करती है. 3 जुलाई 2023 को वो अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी. वहां पर वे सोलन के कसौली के होटल में रुके थे. वहां उसे दो शख्स मिले जो वहीं रुके हुए थे. उसमें से एक मोहनलाल बडौली जो अपनेआप को राजनेता बता रहा था. दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने अपनेआप को सिंगर बताया. बात करते–करते वो हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं.
  • लालच दिया, शराब पिलाई : पीड़िता ने आगे बताया कि जयभगवान ने उसे कहा कि वो उसे अपने एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा. मोहनलाल बडौली ने कहा कि वो मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. मेरी ऊपर तक बहुत पहुंच है. फिर बातों–बातों में शराब ऑफर की. मना करने के बावजूद हमें जबरन शराब पिला दी.
  • छेड़छाड़ के बाद रेप किया : पीड़िता ने बताया कि शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की. जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने सहेली को डरा-धमकाकर एक तरफ बैठाया. फिर धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा. इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया. मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली. उन्होंने हमें धमकी दी कि पुलिस में अगर शिकायत की तो तुम्हें गायब करवा दूंगा. कहीं तुम्हारा पता तक नहीं चलेगा.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News