अन्य ख़बरे

भारत में लॉन्च हुई पहली 2 सीटर साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी दुगुनी, जानिए कितना फायदे में रहेंगे आप

Paliwalwani
भारत में लॉन्च हुई पहली 2 सीटर साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी दुगुनी, जानिए कितना फायदे में रहेंगे आप
भारत में लॉन्च हुई पहली 2 सीटर साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी दुगुनी, जानिए कितना फायदे में रहेंगे आप

प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया बेहाल है। दुनिया आज रेन्यूल और ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रही है। फिर वह सोलर हो, विंड फार्म हो या इलेक्ट्रिक वेहिकल। पिछले 2 साल से भारत की ज्यादातर ऑटो कंपनी या इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर काम कर रही है। प्रेतोल डीजल की बडी हुई कीमतो कि वजह से इलेक्ट्रिकल व्हीकल की डिमांड भी बढ रही है। Voltron Motors कंपनी ने भारत मे अब उसकी इलेक्ट्रिकल साइकिल लॉन्च की हे। 

Voltron Motors ने इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल भारत मे लेके आए हे: VM 50 और VM 100. लोगों की पसंद देखते हुए कई बड़ी कंपनियां माध्यम और गरीब वर्ग के बजेट के ध्यान मे रख के नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप सिंगल चार्ज (Single Charge E-bicycle) में 75 किमी से लेकर 100 किमी तक चला सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने में आपको 4 रुपये से भी कम खर्च करनी होगी।

इलेक्ट्रिक साइकिल कि डबल सवारी वाली यह पहली ई-बाइक या सायकल है, जिसकी अधिकतम स्पीड 25 KM प्रति घंटा है।Voltron Motors की इलेक्ट्रिक साइकिल 50 की कीमत 40000 रुपये के आसपास है, जबकि VM 100 के इसी हाई-एंड मॉडल की कीमत 50000 रुपये रखी गई हे। इसके लिए ग्राहकों को पहले से रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नही है, यह आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पे मील सकती है। मार्केट में VM 50 काले, पीले, नीले और लाल रंग में उपलब्ध है।

हमने जब इस इलेक्ट्रिक साइकिल को ऑनलाइन सर्च किया तो हमने पाया कि यह फ्लिपकार्ट मे 55000 मे बिक रही है। वहा इस साइकिल के बारे मे बारीक डिटेल्स बताई गई हे। 24 इंच कि इस साइकिल मे लिथियोम बैटरी का उपयोग किया गया है। साइकिल पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है। इस साईकिल के बारे में अधिक जानकारी आप कमनी कि वेबसाइट या ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से के सकते हे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News