अन्य ख़बरे

युवाओं को चमकी किस्मत, SBI फेलोशिप प्रोग्राम के तहत SBI हर महीने दे रहा 17000 रुपये, आज अंतिम मौका

Pushplata
युवाओं को चमकी किस्मत, SBI फेलोशिप प्रोग्राम के तहत SBI हर महीने दे रहा 17000 रुपये, आज अंतिम मौका
युवाओं को चमकी किस्मत, SBI फेलोशिप प्रोग्राम के तहत SBI हर महीने दे रहा 17000 रुपये, आज अंतिम मौका

SBI Fellowship 2023: एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है अगर आपके पास एसबीआई खाता है तो आप मालामाल हो सकती है। दरअसल SBI के 11वें ‘यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप’ प्रोग्राम (Youth For India Fellowship Program) की आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख पास आ गई है। इसमें 21 साल से 32 साल तक के युवा इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस 11 महीने के प्रोग्राम के लिए भारत के नागरिकों के अलावा नेपाल, भूटान, और ओवरसीज सिटीजन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI Fellowship 2023 के लाभ

SBI Fellowship 2023 एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। यह युवाओं को ग्रामीण लोगों के साथ रहने और काम करने का मौका देती है। इसके अलाा इस फेलोशिप प्रोग्राम के द्वारा गांव विकास आदि की होने वाली चुनौतियों को हल करे के लिए मदद कर सकते हैं।

 कैसे करें आवेदन

आपको बता दें कि साल 2023 से 2024 के बैच के लिए अप्लीकेशन प्रोसेस जारी है। अब इसमें कुछ ही दिन बाकी हैं। अप्लीकेशन करने के लिए युवा https://you4.in/yfi-org-2023 पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले स्टेज में रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन असेसमेंट किया जाता है। इस समय फेलोशिप को चुनने का कारण और काफी सारे सवाल पुछे जाएंगे।

इसके बाद इंटरप्यू होता है। जिसमें आवेदक की शैक्षणिक योग्यता और वर्क एक्सपीरियंस पूछा जाता है। इसके अलावा फैक्टर्स के आधार पर इंफॉर्मड डिसीजन लेने व्यक्ति की समझ आदि को देखा जाता है। इसके बाद कैंडिडेट का सिलेक्शन होता है। और युवाओं को प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताया जाता है और सेलेक्ट कर लिया जाता है।

SBI Fellowship 2023 में मिलने वाले लाभ

फेलेशिप में युवाओं को हर महीने 15,000 रुपये का खर्च दिया जाता है।

इसके बाद हर महीने 1000 रुपये ट्रासपोर्ट का खर्च भी दिया जाता है।

प्रोजेक्ट पर चल रहे काम को लेकर 1000 रुपये खर्च दिया जाता है।

फेलोशिप के कंप्लीट होने पर रिएडजस्टमेंट अलाउंस के रूप में 60,000 रुपये का लाभ मिलता है।

इसके अलावा अगर आपका घर साइट से दूर हैं तो ट्रेन का खर्च और ट्रेनिंग में हुए खर्चे को भी दिया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News