अन्य ख़बरे

21 अगस्त को भारत बंद : सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़

paliwalwani
21 अगस्त को भारत बंद :  सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़
21 अगस्त को भारत बंद : सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एसटी एससी समाज की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में गोंड, मुरिया, हल्बा, दोरला, परधान, कंवर, उरांव, कुडूख उरांव, भतरा, महार, सतनामी, मराई माता महार और महारा समाज के प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. 21 अगस्त 2024 को भारत बंद को समर्थन देते हुए बीजापुर बंद के साथ आक्रोश रैली निकालने पर सहमति बनी. 

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस बंद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश (Bastar bandh) को लेकर इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की गई है. 

21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया है. इसका समर्थन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भी एसटी एससी समाज के लोगों ने किया. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ के विरोध में भारत बंद को समर्थन देते हुए बीजापुर बंद का आह्वान किया गया है. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक पूरा बीजापुर जिला बंद रहेगा. इसके लिए एक समिति गठित की गई. इस समिति का अध्यक्ष शंकर कुडियम को बनाया गया.

21 अगस्त को बंद रहेगा पूरा बीजापुर: स्थानीय गोंडवाना भवन में आयोजित एसटी, एससी समाज की संयुक्त बैठक में बीजापुर में आक्रोश रैली निकालने पर सर्व सहमति बनी. आरक्षण बचाओ एससी एसटी संयुक्त समिति के अध्यक्ष शंकर कुडियम ने बताया "21 अगस्त को बीजापुर जिले के सभी व्यवसायिक संस्थान, परिवहन सेवाएं, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इस दिन बीजापुर शहर में फैसले के विरोध में रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा."

एसटी एससी समाज की बैठक: संयुक्त बैठक में आक्रोश रैली के लिए समिति गठित की गई. जिसका अध्यक्ष शंकर कुडियम को बनाया गया है. इसके अलावा उपाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर, गुज्जा पवार, त्रिपति यालम, लक्ष्मीनारायण पोर्तेक, मनीष सोनवानी, रैमनदास झाड़ी, बीएस मिंज, सचिव कमलेश पैंकरा, सह सचिव कमलदास झाड़ी, कोषाध्यक्ष जगबंधु मांझी, सह कोषाध्यक्ष राकेश परतागिरी, संरक्षक जग्गूराम तेलामी, अशोक तालंडी, भुनेश्वर सिंह कंवर, अजय दुर्गम, बीआर अमान, नरेंद्र बुरका, सकनी चंद्रैया, पांडू राम तेलाम, कल्याण सिंह कुर्रे, मीडिया प्रभारी बसंत मामडीकर, सन्नु हेमला, समैया पागे, राजेश झाड़ी, विधि सलाहकार अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण गोटा, अधिवक्ता सल्लूर वेंकटी, अधिवक्ता ज्योति कुमार है.

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिए निर्णय के विरोध में 21 अगस्त बुधवार को सम्पूर्ण भारत बंद के समर्थन में रविवार की शाम शहर के अंबेडकर पार्क में एससी-एसटी ओबीसी आरक्षण बचाओ मंच के बैनर तले होतम सिंह जाटव चेयर.

21 अगस्त को बंद रहेगा बस्तर

Bharat Bandh 2024: 21 अगस्त को आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त व्यवसायिक संस्थाएं एवं शैक्षणिक संस्थाएं हाट बाजार बंद रहेंगे, एवं माथ ही परिवहन सेवाएं भी बद रहेगी. इस बैठक में राजू कोशले, लक्ष्मी नाथ, पदम कश्यप बलदेव मौर्य, हरिप्रस्यद पना, धर्मेंद्र सिंह, विष्णु मरकाम, धान सिंह उके, योगेन्द्र कुमार, एसआर मण्डावी विक्रम लहरे, सालेश, पीडी मेश्राम, कमलेश, बशी मोर्य, तुलस्ये ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News