अन्य ख़बरे

गजब की किस्मत : ट्रक में हवा भरवाने गया और खुल्ले न होने की वजह से बन गया करोड़पति, जानिए पूरी कहानी?

Paliwalwani
गजब की किस्मत : ट्रक में हवा भरवाने गया और खुल्ले न होने की वजह से बन गया करोड़पति, जानिए पूरी कहानी?
गजब की किस्मत : ट्रक में हवा भरवाने गया और खुल्ले न होने की वजह से बन गया करोड़पति, जानिए पूरी कहानी?

एक क्लर्क की गलती की वजह से एक व्यक्ति ट्रक के टायर में हवा भरवाते-भरवाते करोड़पति बन गया. यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि उसे एक-दो करोड़ नहीं, बल्कि पूरे 15 करोड़ रूपये की लॉटरी लगी थी. अमेरिका के मिशिगन का रहने वाला यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ ट्रक में हवा भरवाने के लिए मिशिगन के ईस्टपॉइंट में एक गैस स्टेशन पर गया था. इस दौरान वह जब एयर मशीन में पैसा डालने के लिए क्लर्क के पास गया.

यह भी पढ़े : LIC POLICY : ₹130 जमा करने पर मिलेंगे पूरे ₹27 लाख, जानें कैसे?

क्लर्क के पास चेंज पैसे नहीं थे. इसके बाद क्लर्क ने उस व्यक्ति से $10 लकी 7 के स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदने के लिए पूछ लिया. हालांकि क्लर्क ने व्यक्ति को गलती से $20 का लॉटरी का टिकट दे दिया. जब क्लर्क को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने लॉटरी का टिकट उस व्यक्ति से वापस करने के लिए कहा.

यह भी पढ़े : INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक

लेकिन उस व्यक्ति ने वह टिकट वापस नहीं किया और अपने पास रख लिया. उस व्यक्ति ने बाद में बताया कि क्लर्क ने गलती से उसे $20 का टिकट दे दिया. उसने मेरे लिए इसे एक्सचेंज करने की पेशकश की, लेकिन किसी चीज ने मुझे इसे रखने के लिए कहा. बाद में जब लॉटरी के परिणाम घोषित हुए तो व्यक्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उस टिकट से उसे 15 करोड़ की लॉटरी लगी.

यह भी पढ़े : LIC Life Insurance Policy: लैप्स पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं शुरू, LIC लेकर आई ये स्कीम

जो टिकट उसने एक गलती से लिया था, उस व्यक्ति को टिकट ने करोड़पति बना दिया. व्यक्ति ने बताया कि उसे इस बात की खुशी है कि उसे टिकट रखने का फैसला लिया. इस टिकट के कारण वो मालामाल हुआ. इस व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन उसने साफ किया कि वो इन पैसे से अपना एक घर खरीदेगा. इस घर का सपना वो कई सालों से देख रहा था. इस व्यक्ति ने अपने एकमुश्त राशि मांगा था, लेकिन उसे पूरी राशि नहीं मिली बल्कि $1.3 मिलियन का भुगतान हुआ था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News