नाथद्वारा
पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा की बिटिया शिवानी शर्मा सीए बनी-परिवार में छाई खुशियां
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiनाथद्वारा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भोपाल के सेवाभावी श्री संतोष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 16 जनवरी 2020 को सीए फाइनल के घोषित परिणाम में इंदौर से लेकर नाथद्वारा तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया ब्राह्मण समाज, नागदा ब्राह्मण समाज के होनहार प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के निरंतर समाचार मिलने से समाज में चौतरफा खुशी की लहर देखी जा रही है। वाकई हम गर्व के साथ कह सकते है कि हमारा समाज भी पढ़ाई के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्तर की दौड़ में बना हुआ है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के सेवाभावी श्री प्रकाश चंद्र शर्मा (गांव. टाटोल) की पोती, श्री अजय शर्मा संग मंजू शर्मा की सुपूत्री शिवानी शर्मा द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2020 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित रिजल्ट में चार्टर्ड अकॉउंटेंट्स की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सीए बनी। इस उपलब्धि पर शिवानी शर्मा को प्रभा जोशी, सुधा पालीवाल, सुनीता पालीवाल, चेतना जोशी, अनिता जोशी, ज्योति बागोरा, लीना पालीवाल, बिंदु जोशी, प्रमिला पालीवाल, अंजू पुरोहित, लीना जोशी-ईरोत, लता जोशी, चेतना पालीवाल, कुसुम दवे, ममता जोशी, सोनाली जोशी, संगीता पालीवाल, संगीता जोशी, मंजू पालीवाल, डॉ. नविता पुरोहित, भाविका जोशी, यामिनी जोशी, विध्या बागोरा, लता बागोरा श्री चारभुजा मेवाड़ मंडल भोपाल धर्मेन्द्र दवे, डॉ. जी.आर. पुरोहित, लक्ष्मीनारायण बागोरा, डॉ. दिनेश पुरोहित, योगेश बागोरा, किशन पुरोहित, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान सहित कई संगठनों के समाजसेवीयो ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...