नाथद्वारा
Paliwal Update : 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी का भव्य स्वागत : श्री सुधीर पुरोहित प्रवक्ता नियुक्त
देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी
नाथद्वारा : 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति की नवीन प्रबंध कार्यकारिणी का आज दिनांक 17 दिनांक 2021 बुधवार को उपली ओडन में भव्य स्वागत सत्कार किया गया. उपली ओडन के समाजजनों, विप्र फाउंडेशन सहित अन्य ने स्वागत सत्कार किया. इस दौरान सेवा समिति के प्रवक्ता पद पर श्री सुधीर पुरोहित को मनोनीत किया गया. आज दोपहर 12 : 30 बजे पालीवाल समाज की हवेली में हुए समारोह में सेवा समिति के सर्वश्री नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, उपाध्यक्ष भवानीशंकर पालीवाल, महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल, संगठन मंत्री शशिकांत महाकाली, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल, बंशीलाल पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, भगवतीलाल पालीवाल, भवरलाल पालीवाल सहित समाज के संजय पालीवाल का स्वागत हुआ.
कार्यक्रम में सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल के निर्देश पर महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल ने उपली ओडन निवासी श्री सुधीर पुरोहित को सेवा समिति के प्रवक्ता पद पर नियुक्ति की घोषणा की. इस दौरान उपली ओडन के सर्वश्री जमनाशंकर पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल, जगदीश पालीवाल, नारायण पालीवाल, चेनराम पालीवाल, मदन पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, कमलेश पालीवाल, लोकेश पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, अभिषेक पालीवाल, दिनेश पालीवाल, भरत पालीवाल सहित विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय पालीवाल, प्रदेश महामंत्री शांतिलाल पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल सुथार, कांग्रेस के वरिष्ठ डालचंद सुथार सहित अन्य समाजजन मौजूद थे.
वोराट रिछेड़ में शानदार स्वागत : श्री मांगीलाल पालीवाल साहब का 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बनकर वोराट रिछेड़ श्री चामुंडा माता मंदिर पधारने पर ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणवासियों ने स्वागत कर हार्दिक शुभकामनाएं दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️