नाथद्वारा
सुश्री गरिमा जोशी ने पालीवाल समाज को गौरवान्वित किया : मिली परिजनों से बधाई
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiनाथद्वारा । पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पालीवाल वाणी के संवाददाता बिजनोल के श्री नानालाल एवं ब्रह्मलीन श्रीमती मोहनी बाई जोशी नाथद्वारा की पोती तथा श्रीमती प्रवीणा जोशी-छगनलाल (कुंतेश्वर) जोशी बिटिया की सुश्री गरिमा जोशी वर्ष 2019/ 20 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12 वीं कक्षा कॉमर्स विषय 75. 60 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। सुश्री गरिमा जोशी ने बताया कि मेरी मेहनत का श्रेय मेरे-माता पिता और गुरूजनों को जाता है। उन्हें हमेशा एक ही लक्ष्य दिया कि आगे बढ़ाना है तो पढ़ने में कोई कंजूसी मत रखो। श्रीमती प्रवीणा छगनलाल जोशी (कुंतेश्वर) की माताजी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सफलता के लिए हर किसी के लिए कोई एक नियत सूत्र नहीं होता। अनुशासन के साथ पढ़ाई करना, समयबद्धता और माता-पिता और शिक्षकों के साथ बेहतर और पारदर्शी संपर्क बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के लिए नियमित और समयबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। सुश्री गरिमा जोशी की सफलता पर सर्वश्री पालीवाल समाज बिजनोल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल वाणी समूह, श्रीमती पुष्पा जोशी-शंकरलाल जी जोशी (नानाजी, नानाजी), मामाजी एवं मामीजी, श्रीमती झमकू जोशी-लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रेमशंकर- गोमती जोशी, दिनेश-जमुना जोशी, विकास-भाविका जोशी, चंद्रप्रकाश जोशी, सोनू जोशी, पार्थ जोशी, दक्ष जोशी, रुचिका, स्वाति जोशी, रूद्र जोशी, श्रीमती दुर्गा जोशी, मगन पुरोहित कुंचोली, श्रीमती रेखा सुरेश पुरोहित बड़ा भाणुजा-नाथद्वारा, श्री मामा देवजी जीर्णोद्धार समिति, समस्त ग्रामवासी बिजनोल, पालीवाल नवयुवक मंडल पैदल यात्री संघ बिजनोल, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव, इंदौर मेरी पहचान की और से हार्दिक शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...