नाथद्वारा
सुश्री दिव्या पालीवाल ने कर दिया कमाल : पालीवाल समाज हुआ गौरवान्वित
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiनाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सिलोरा की होनहार बिटिया और सनराईज अकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा की छात्रा सुश्री दिव्या पिता यशवंत पालीवाल ने कक्षा 10 वीं में 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते स्कुल में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए कमाल कर दिया। सुश्री दिव्या पालीवाल ने सभी विषयों में विशेष योग्यता लाकर पालीवाल समाज को गौरवान्वित कर दिया। सुश्री दिव्या पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरे बड़े पापा श्री भगवतीलाल पालीवाल के छत्रछाया में रहकर पुरी पढ़ाई करी। में कोचिंन क्लासेस कभी गई नहीं, घर पर ही रहकर परीक्षा की पुरी तैयारी कर परीक्षा दी। आज मुझे जो सफलता मिली उसका पुरा श्रेय मेरे माता-पिता और सनराईज अकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के गुरूजनों के साथ-साथ मेरे बड़े पापाजी को जाता है। दिव्या पालीवाल की माताजी श्रीमती फुलवती यशवंत पालीवाल कहा कि बच्चों को पढ़ने में जब मन लगे तभी पढ़ने देना चाहिए, दिन भर पढ़ाई का बोलते रहने से बच्चा लापरवाही करने लग जाता है, बच्चों को लक्ष्य बताकर भूल जाओं...सभी बच्चों का पता है कि सफलता के लिए हर किसी के लिए कोई एक नियत सूत्र नहीं होता। अनुशासन के साथ पढ़ाई करना, समयबद्धता और माता-पिता और शिक्षकों के साथ बेहतर और पारदर्शी संपर्क बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, बच्चों की आजादी देना भी उतना ही जरूरी होता जितना संस्कारों की डोर में बांधना। बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के लिए नियमित और समयबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। दिव्या ने कहा कि मेरा सपना सीए बनाने का है, बस उसी लक्ष्य की पूर्ति करने के कारण मुझे आज सभी विषयों में विशेष योग्यता मिली। दिव्या की सफलता पर पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा, पालीवाल वाणी समूह, श्री सांवरिया रामायण मंडल इंदौर, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल सोशल ग्रुप की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी। उक्त जानकारी इंदौर के सक्रिय भजन गायक एवं श्री सांवरिया रामायण मंडल के सचिव श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर News Update paliwalwani.com लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406