नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के श्री श्यामलाल पुरोहित का आकस्मिक निधन
paliwalwani.comनाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के समर्पित समाजसेवी श्री श्यामलाल भेरूलाल जी पुरोहित (मूल निवासी-ग्राम. कुंचोली), वर्तमान निज निवास लंबी गली नाथद्वारा, जिला राजसमंद का आज दिनांक 11 जुलाई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार से संपन्न हुआ। आपकी धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी पुरोहित एवं भूमिका पुरोहित, चिंकी पुरोहित के पूजनीय पिताजी एवं हरिशंकर पुरोहित के बड़े भाई और राजेश पुरोहित, महेश पुरोहित छोटे भाई थे. श्री श्यामलाल पुरोहित के आकस्मिक निधन के समाचार से उनके मूल गांव कुंचोली और नाथद्वारा में शोक की लहर देखी गई. हम आनंद कंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक ग्रस्त परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करें. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी-मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल-सूचना एवं प्रसारण मंत्री, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️