नाथद्वारा
शोक संदेश : नाथद्वारा की समाजसेविका श्रीमती दुर्गा देवी पानेरी का निधन
Paliwalwaniनाथद्वारा :
पालीवाल समाज नाथद्वारा के युवा समाजसेवी श्री मनीष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि नाथद्वारा की समाजसेविका श्रीमती दुर्गा देवी पानेरी धर्मपत्नी श्री बंशीलाल पानेरी का आकस्मिक स्वर्गवास कल दिनांक 14 जनवरी 2023, को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को निज निवास कसारा गली, बड़ा बाजार, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रात : 10 : 00 बजे से मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी.
आप सर्वश्री चंद्रशेखर पानेरी, नरेंद्र पानेरी एवं शीला की पूजनीय माताजी तथा शुभम पानेरी, हितेश पानेरी, आदित्य पानेरी की दादीजी थी.
शोकाकुल परिवार : द्वारकादास, बालमुकुंद, रामचंद्र, दाऊलाल, हीरालाल, जगदीश, सुरेश, नरोत्तम, मांगीलाल, नंदलाल, ओमप्रकाश एवं समस्त पानेरी परिवार