मुम्बई

साजिश द CONSPARACY फिल्म में देव मेनारिया और मुग्धा गोडसे एक साथ नजर आएंगे

चंद्रशेखर मेहता
साजिश द CONSPARACY फिल्म में देव मेनारिया और मुग्धा गोडसे एक साथ नजर आएंगे
साजिश द CONSPARACY फिल्म में देव मेनारिया और मुग्धा गोडसे एक साथ नजर आएंगे

मुंबई : (चंद्रशेखर मेहता...) मेनारिया ब्राह्मण समाज के सुप्रसिद्व फिल्म स्टार देव मेनारिया और मुग्धा गोडसे फिल्म साजिश द CONSPARACY में एक साथ  दिखाई देगे, एक्ट्रेस मुग्धा बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्म कर चुकी है और हाल ही में मेवाड़ के बॉलिवुड अभिनेता देव मेनारिया के साथ को एक्ट्रेस में साथ नजर आएंगी.

फिल्म के डायरेक्टर हीरालाल खत्री और प्रोड्यूसर करनाल एसएस पटनायक, देव मेनारिया है, फिल्म की कहानी बहुत ही रियल लाइफ पर आधारित है, जो क्राइम की ओर आज के बच्चे जा रहे है, उसके लिए शासन और प्रशासन किस प्रकार मिलकर शहर के क्राइम को खत्म करते है. मुग्धा गोड़से इस फिल्म में पुलिस कमिश्नर के रोल में नजर आएगी और देव मेनारिया पुलिस इंस्पेक्टर जो फिल्म के हीरो को बतौर रूप से निभा रहे है. साथ ही बॉलीवुड के खलनायक रजा मुराद और शाहबाज खान विलन की भूमिका निभाएंगे, रूतपना ऐश्वर्य रिपोर्टर की भूमिका में मुख्य अभिनेत्री है. सह कलाकार मुश्ताक खान, नीरज भर्जध्वज, समीरा संधू, श्रीराज नायर, श्रेया, जैसे कई कलाकार साजिश द CONSPARACY  फिल्म काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग बड़ौदा गुजरात और उत्तराखंड जैसे कई जगहो पर शूटिंग चालू हैं. संभावित है कि ये फिल्म 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. देव मेनारिया कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.

साजिश द CONSPARACY

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News