मुम्बई

मेवाड़ प्रवासी ब्राह्मण समाज का वार्षिक होली स्नेह सम्मेलन आज

नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल बागोरा
मेवाड़ प्रवासी ब्राह्मण समाज का वार्षिक होली स्नेह सम्मेलन आज
मेवाड़ प्रवासी ब्राह्मण समाज का वार्षिक होली स्नेह सम्मेलन आज

मुंबई। विरार-मेवाड़ प्रवासी ब्राह्मण समाज उपनगर मुंबई का वार्षिक होली स्नेह सम्मेलन आज 4 फरवरी रविवार को विरार वज्रेश्वरी रोड सिरवली, पुरण पाडा, तानेश्‍वर, शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेवाड़ की सुप्रसिद्ध गेर एव घूमर नृत्य का आयोजन के साथ ही 10 वी 12 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी किया जा रहा है। ब्राह्मण समाज की गतिविधियों एवं समाज के उत्थान - विकास पर परिचर्चा होने की संभावना भी है। वार्षिक होली महोत्सव स्नेह सम्मेलन में सुप्रसिद्व गायक महेंद्र वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की यादगार प्रस्तुति दी जाएगी। आ सभी समस्त समाजबंधु इस आयोजन में साद आमंत्रित है। इस कार्यक्रम में आप सभी धर्मप्रेमी सपरिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम की का गौरव बढ़ने में कदमताल करें। इस कार्यक्रम में आप अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाएं। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

नोट:- कार्यक्रम का समय सुबह: 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुबह - अल्पाहार एव स्वरूचि भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- नंदकिशोर पुरोहित, धीरज पालीवाल
पालीवाल वाणी की खबर रोेज अपडेट
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News