Saturday, 05 July 2025

मध्य प्रदेश

आज शनि प्राकट्योत्सव पर विराजेंगे राधाकृष्ण वृंदावन से आयेंगे 56 भोग

Paliwalwani
आज शनि प्राकट्योत्सव पर विराजेंगे राधाकृष्ण वृंदावन से आयेंगे 56 भोग
आज शनि प्राकट्योत्सव पर विराजेंगे राधाकृष्ण वृंदावन से आयेंगे 56 भोग

शनिधाम तिलवारा घाट में शनि प्राकट्योत्सव पर 3 दिवसीय महामहोत्सव

जबलपुर :

संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया जय शनि देव श्री शनि प्राकटोत्सव आज 19 मई 2023 को है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन श्री शनि प्राकटोत्सव मनाया जाता है.

शास्त्रों के अनुसार शनि देव को भगवान सूर्य और छाया के पुत्र है. इस तरह सनातन धर्म में शनि देव का खास महत्व है. इस वर्ष शनि प्राकटोत्सव के शुभ अवसर पर शोभन योग बन रहा है, इन दिनों न्याय के देवता शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजे हैं.

उनके जन्मदिवस को हर साल  शनि प्राकटोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. कहते हैं इस खास दिन पर माँ नर्मदा में स्नान कर श्री शनि देव की विधि अनुसार पूजन करने से जातकों को विशेष फलों की प्राप्ति होती है. भक्तों के सारे कष्टों का निवारण और सकारात्मकता का संचार होता है. इतना ही नहीं, शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि की महादशा के बुरे प्रभावों से बचने के लिए भी शनि देव की पूजा करना आवश्यक है.

शनि धाम तिलवारा के पंडित श्री सतीश महाराज ने बताया कि शनि प्राकटोत्सव महापर्व के शुभ अवसर पर श्री शनिधाम तिलवारा घाट स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम होने जा रहें है, जिसमें 18 मई को श्री राधाकृष्ण श्री विग्रह का मूल पीठ स्थापना, अन्नाधिवास, फलाधिवास, जलाधिवास का आयोजन हुआ. आज 19 मई, शनि प्राकट्योत्सव के अवसर पर प्रात : 8 बजे से श्री राम चरित मानस अखंड पाठ, महाभिषेक, भंडारा प्रसादी 11 बजे, सायं 5 बजे से महाभिषेक, महाआरती, वृंदावन से पधारे पंडितो के व्दारा निर्माण किये गये 56 प्रकार के व्यंजनों, पकवानों, भोगों को शनि महाराज को अर्पित किये जायेंगे. 

कल 20 मई 2023 को श्रीराम चरित मानस अखंड पाठ विश्राम, भंडारा, सायं 5 बजे से शनि महाअभिषेक, हवन पूजन अर्चन, महाआरती, संगीतमय सुन्दर कांड पाठ) भजन संध्या होगी. शनि प्राकट्योत्सव के महामहोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह पं. सतीशजी महाराज, समाजसेवी संजय भाटिया ,नितिन भाटिया, संजय तिवारी, पं. अनिल मिश्रा, अखिलेश सोनी, विध्येश भापकर, शुभम तिवारी, हितेश पटेल, सिद्धांत विनायक, विवेक पाण्डेय, शिवा तिवारी, उमेश विश्वकर्मा, गणेश साहू, विजय पटेल, पट्टू उपरीत, अशोक साहू, राजकुमार पटेल, मनीष साहू, लक्ष्मण पटेल, ब्रजेश कुशवाह, विजय ठाकुर, प्रदीप साहू, मनोज ठाकुर, प्रहलाद बंसल, प्रवीण मज़ूमदार आदि कार्यकर्त्ताओं के साथ शनिधाम तिलवारा भक्त मंडल ने की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News