मध्य प्रदेश

नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन श्री जसराज मेहता आज करेंगे

Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️
नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन श्री जसराज मेहता आज करेंगे
नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन श्री जसराज मेहता आज करेंगे

नीमच। मध्यप्रदेश के क्षेत्र में नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी की वर्षों से क्षेत्र में धर्मशाला निर्माण को लेकर समाजजन इंतजार कर रहे थे, गत कई सालों में कुछ ना कुछ प्रयास हुए मगर किसी ना किसी कारण से सफल नहीं हो पाए। इस बार चुनाव में मुख्य मुद्वा बनाकर उतरे श्री जसराज जी मेहता ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की।

अखिल भारतीय मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता बने और उनके अथक प्रयासों से मेनारिया ब्राह्मण समाज आवरी माता राजस्थान में धर्मशाला का नवीन निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका कार्य अभी भी सतत् जारी है, नीमच जिले में श्री भादवामाता धर्मशाला का निर्माण होगा। और इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय नागदा मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता की मेहनत रंग लाई और भादवा माता जी में आज सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला निर्माण को लेकर भूमि पूजन वरिष्ठजनों के कर कमलों से होगा। धर्मशाला को लेकर समाज में खुशी की लहर देखी जा सकती है। धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन आज दिनांक 12 जून 2019 बुधवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता मुख्य रूप से मौजूद रहेगे।

● आप भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे

समिति के मध्य प्रदेश जोन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित घसुंडी ने पालीवाल वाणी को बताया कि 12 जून को आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जोन मंत्री रामबाबू नागदा (कानाखेड़ा), नागदा मेनारिया समाज के वरिष्ठ पूर्व सरपंच बाबूलाल नागदा (कानाखेड़ा), किशोर नागदा पूर्व सरपंच पिपलिया रावजी लक्ष्मीनारायण नागदा, पूर्व सरपंच रेवली देवली श्री श्री देवीलाल पटेल भादवा माता सहित नागदा मेनारिया समाज के कई वरिष्ठजन, समाजबंधु मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें। उपरोंक्त जानकारी श्री मोहन नागदा ने पालीवाल वाणी को दी।

● कई मुद्वों पर होगी चर्चा...!

पालीवाली वाणी को मिली जानकारी के अनुसार सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन वरिष्ठजनों के कर कमलों से होगा। इस दौरान समाज के कई वरिष्ठजन आपस में बैठकर सामाजिक मुद्वों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा कर समाज में नई सौगात पेश कर सकते है। समाज से जूड़े विभिन्न मुद्वों पर विचार-विमार्श करने के लिए समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हो सकती है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो - Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/ पता/ गांव/ मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News