Thursday, 13 November 2025

मध्य प्रदेश

जैन समाज का धरना हुआ शुरू : आज रैली के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन देंगे

paliwalwani
जैन समाज का धरना हुआ शुरू : आज रैली के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन देंगे
जैन समाज का धरना हुआ शुरू : आज रैली के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन देंगे

ब्यावर. सकल जैन समाज के प्रकाश जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि नवकार महामंत्र की सामूहिक जप जाप की स्वर लहरियां से हुआ भव्य आगाज. सकल जैन समाज के प्रमुख वक्ता अपनी बात से प्रशासन की ढिलाई पर गंभीर रूप से आकर्षित है. सैकडों की तादाद में एक जन रैली के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन देंगे.

ब्यावर शहर के समस्त जैन श्रावक श्राविकाएं अपने सपरिवार सहित आज गुरुवार 18 सितंबर, 2025 नियत सुबह 9.00 बजे सुनारान चौपड़, महावीर बाजार सकल जैन समाज के तत्वाधान में आयोजित धरने पर भारी संख्या में समाज के साथीगण पधार रहे है, वहीं मातृशक्ति भी धरना पर पहुंची.

सकल जैन द्वारा समाज के सभी जैन बंधुओ से विनम्र विनती : आप सभी अपने अपने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिला प्रशासन को ज्ञापन देने तक बन्द रखकर इस विराट धरने का साक्षी बनकर अपना अनमोल सहयोग प्रदान कर समाज को अपना आशीर्वाद से अभिसिंचित करें.

जैन समाज के शक्ति प्रदर्शन से सोए हुए प्रशासन को जगाने हेतु आए, हम सब मिलकर इस यज्ञ में अपनी आहुति देकर पीड़ित परिवार की आवाज बनने का मजबूत प्रयास कर जैन समाज के प्रति अपनी समर्पण भावों का परिचय दे. धरने में आपका आगमन सकल जैन समाज को एक नई ताकत,नई शक्ति,नई दिशा प्रदान करेगा.

एक बार पुनः सपरिवार धरने में पधारने का आत्मीय निवेदन :

सकल जैन समाज

प्रकाश जैन, अमित मेहता

वरिष्ठ पत्रकार

सुनील जैन, आशीष जैन

फोटो जर्नलिस्ट

एक्सप्रेस न्यूज चैनल

ब्यावर किशनगढ़ जयपुर पाली

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News