मध्य प्रदेश
शोक संदेश : नागदा मेनारिया समाज के श्री बृजलाल नागदा का निधन
Sunil Paliwal-Anil Bagoraनीमच । नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज पिपलिया के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजलाल जी नागदा का आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 फरवरी 2021 को सुबह 9 : 00 बजे ग्राम. पिपलिया-रावजी, तहसील मनासा जिला, नीमच, मध्यप्रदेश से मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री डालूराम नागदा, मदनलाल नागदा व ब्रह्मलीन खेमराज नागदा, ब्रह्मलीन बंशीलाल नागदा के भाई एवं घनश्याम नागदा, रामकरण नागदा के पूजनीय पिताजी तथा राजेश, देवराज के दादाजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजू नागदा एवं श्री समाजसेवी श्री रामविलाश नागदा (बिसलवास खुर्द) ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406