नौकरी
सोशल मीडिया मैनेजरों की बढ़ रही मांग : जानें कैसे बनाएं इसमें करिअर
Paliwalwaniदेश में 90 प्रतिशत कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हैं। जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में सोशल मीडिया मैनेजरों की भारी डिमांड हो गई है। अगर आप भी ग्रेजुएट बेरोजगार हैं तो सोशल मीडिया मैनेजर बनकर घर बैठे लाखों रुपये का पैकेज हासिल कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में हर कंपनी को सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फॉलोअर्स चाहिए, एड कैंपेन चलाने हैं, कंटेंट डालना है.
कंपनी से संबंधित हितधारकों से लगातार बात करनी होती है। एक सोशल मीडिया मैनेजर ये सभी काम मैनेज करता है। इसीलिए 2023 में नौकरी डॉट कॉम, ग्लासडोर, लिंक्डइन पर सोशल मीडिया मैनेजर की 30 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकली हुई हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया मैनेजर बनने के इच्छुक हैं तो सफलता डॉट कॉम के Advanced Digital Marketing Course की मदद से अपना शानदार करिअर बना सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक हजारों युवाओं ने डिजिटली स्किल्ड होकर डिजिटल सेक्टर में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल की है।
ये भी सीखें
- मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
- डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
- बेसिक डिजिटल मार्केटिंग
- सोशल मीडिया मैनेजर की सैलरी
- कंपनी नाम मासिक सैलरी
- गूगल 1 लाख 50 हजार
- टाइम्स इंटरनेट 90 हजार
- अमेजन 54 हजार
- फ्रीलांसर 46 हजार
- टिंग 42 हजार
- ओम्नीनेट टेक्नोलॉजी 36 हजार
- रेड डेश मीडिया 30 हजार
- इस कोर्स में क्या है खास
- 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर
देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।