जयपुर

मेनारिया अपडेट : कला-संस्कृति, शिक्षा व खेल क्षेत्र की हस्तियों को जयपुर रत्न सम्मान से नावाजा, डॉ. विद्या मेनारिया सम्मानित

राजेन्द्र कुमार पानेरी
मेनारिया अपडेट : कला-संस्कृति, शिक्षा व खेल क्षेत्र की हस्तियों को जयपुर रत्न सम्मान से नावाजा, डॉ. विद्या मेनारिया सम्मानित
मेनारिया अपडेट : कला-संस्कृति, शिक्षा व खेल क्षेत्र की हस्तियों को जयपुर रत्न सम्मान से नावाजा, डॉ. विद्या मेनारिया सम्मानित

जयपुर. मेनारिया समाज पानेरियों की मादड़ी की प्रतिभाशाली, ऊर्जावान हम सबको गौरवान्वित करने वाली डॉ. विद्या मेनारिया मूल निवासी पानेरियो की मादड़ी, उदयपुर को प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार को जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का आयोजन कोविड की गाइड लाइन को फ़ॉलो करते हुए सम्मानित किया गया. इस समारोह में कत्थक कलाकार, सितार वादक, गजल, लोकगीत आदि द्वारा राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. जयपुर रत्न सम्मान समारोह की आर्गेनाइज़र अंबालिका शास्त्री, पवन पारीक, जगदीश पारीक और रिंकु सिंह गुर्जर ने पालीवाल वाणी को बताया की इस समारोह में मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों कला-संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, प्रशासनिक सेवा, उद्योग व्यापार, आदि में अपने कार्यों से उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित करने वाली हस्तियों का सम्मान किया गया. राजस्थान के विभिन्न जिलों की प्रतिभाओं को सम्मान स्वरुप सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. उदयपुर जिले से डॉ. विद्या मेनारिया को सम्मान स्वरुप सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया. समारोह में रामचरण बोहरा, पदम श्री गुलाबों सपेरा, रितु राठी ,पूनम खंगारोत, हर्षिता शर्मा, पदम शर्मा, शालिनी शर्मा, चन्द्रकला गोठवाल, डॉ. वत्सना कसाना, प्रेरणा कुलसेरष्ठा, सिमरीत कौर, डॉ राव, भगवत कटारा, गोवर्धन सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी लोगो को काढ़ा वितरण, मास्क वितरण और सेनेटाइज़र वितरण किया गया और डॉ जगदीश पारीक के द्वारा प्रिवेटिव हेल्थ पर सेमिनार दी गई. कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसेडर जगदीश पारीक और करिश्मा हाडा मौजूद रहें, कार्यक्रम की मार्केटिंग पार्टनर गुरिश्मा कंपनी की तरफ से तथा कार्यक्रम की फोटोग्राफी कंटोर इंडिया ग्रुप की तरफ से संपन्न हुई. कार्यक्रम में राजस्थानी कल्चर को दर्शाते हुए सभी चयनित अवार्डीयों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीती सक्सेना और विष्णु पारीक जी द्वारा किया गया. उक्त जानकारी मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.

मेनारिया अपडेट : कला-संस्कृति, शिक्षा व खेल क्षेत्र की हस्तियों को जयपुर रत्न सम्मान से नावाजा, डॉ. विद्या मेनारिया सम्मानित https://paliwalwani.com/jaipur/menaria-update-celebrities-from-the-field-of-art-culture-education-and-sports-were-awarded-the-jaipu?mp_campaign=social_share  ● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News