जयपुर

IAS बोले- बातें बेबुनियाद : आईएएस पवन अरोड़ा पर लगा सेक्स रैकेट का आरोप : एक महिला अधिकारी ने फोड़ा बम

Paliwalwani
IAS बोले- बातें बेबुनियाद : आईएएस पवन अरोड़ा पर लगा सेक्स रैकेट का आरोप : एक महिला अधिकारी ने फोड़ा बम
IAS बोले- बातें बेबुनियाद : आईएएस पवन अरोड़ा पर लगा सेक्स रैकेट का आरोप : एक महिला अधिकारी ने फोड़ा बम

जयपुर :

राजस्थान के चर्चित आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर आयुक्त पूजा मीणा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पूजा मीणा का आरोप है कि अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं और उन्हें प्रताड़ित भी करते हैं। राजस्थान की पूरी अफसरशाही इन गंभीर आरोपों से हिल गई है। देश में विधायिका का सबसे बड़ा आयोजन जयपुर में चल रहा है। वहीं कार्यपालिका में बड़ा बम एक म​हिला अधिकारी ने फोड़ दिया है। मंत्री और आईएएस से परेशान इस अफसर ने कहा है कि डीएलबी के दाई माई कहे जाने वाले पवन अरोड़ा जो कि एक प्रमोटी आईएएस हैं सेक्स रैकेट चलाते हैं।

अधिकारियों की इस जूतमपैजार ने चौड़े की है प्रदेश सरकार में अफसरों की स्थिति। एक आदिवासी समुदाय से आने वाली पूजा मीणा का यह आरोप संगीन है। हालांकि थिंक360 ने जब पक्ष जानने की कोशिश की तो पवन अरोड़ा ने इन आरोपों पर झूठा और बेबुनियाद दो शब्द लिखते हुए और अधिक पक्ष रखने से इनकार कर दिया। आपको याद होगा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ देश में जो कानून बना वह राजस्थान ही की देन है।

विशाखा बनाम स्टेट आफ राजस्थान फैसला पूरे देश में नजीर है। परन्तु राजस्थान ही में इस कानून की स्थिति को महिला कार्मिकों-अफसरों की स्थिति पूजा मीणा का बयान करता है। आईएएस अफसर पवन अरोड़ा मूलत: गंगानगर के रहने वाले हैं और पोस्टिंग के लिहाज से सारी ही सरकारों में खास ​स्थान पाते हैं। फिलहाल वे हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त हैं।

आरएएस के तौर पर पहली पोस्टिंग जयपुर में मिली थी। जानकर हैरत होगी कि करीब 32 साल के पूरे प्रशासनिक जीवन में कभी भी जयपुर से बाहर नहीं गए। भले आरएएस रहो या आईएएस। सरकार किसी की भी हों पवन अरोड़ा का मामला एकदम चौचक रहता है। इनकी बहन भी आईएएस हैं और वे भी 32 साल में जयपुर से बाहर मात्र तीन महीनों के लिए उदयपुर पोस्टिंग पर रही हैं। 

पवन अरोड़ा के बड़े भाई जगदीश चन्द्र अरोड़ा एक चैनल के हैड हैं। वे छोटे भाई पवन और बहन सुषमा को भी प्रशासनिक सेवा में लाने के मार्गदर्शक बने। बड़े भाई जगदीश सबसे पहले आरएएस बने और फिर पवन। पवन के बाद बहन सुषमा भी इस सेवा में आए। पवन और सुषमा दोनों ही को पहली पोस्टिंग जयपुर में मिली थी। तब से ये जयपुर में ही विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। 

बाद में जब जगदीश अरोड़ा प्रमोट होकर आईएएस बने तो वे भी लगातार चर्चा में बने रहे। डीओपी पर पवन और सुषमा की जन्मतिथि देखें तो मात्र सात माह का अंतर दोनों के बीच है। थिंक ने पूजा मीणा से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे नॉट अवेलेबल रही। पवन अरोड़ा ने सिर्फ दो शब्द लिखे 'झूठे और बेबुनियाद।' जब पक्ष रखने के लिए कहा गया तो वे बोले सॉरी। अफसरों के बीच की यह खाई क्यों, कैसे और कितनी गहरी हुई है। हम नहीं जानते, लेकिन प्रशासनिक सेवाओं में इनका चयन जनसेवा के लिए है।

उसमें आरोपों के सच्चे या झूठे होने से फर्क नहीं पड़ता। परन्तु प्रदेश की मौजूदा सरकार में कार्यपालिका अपने कामों को लेकर कितनी सजग है। उसका उदाहरण इन आरोपों से स्पष्ट होता है। और इन आरोपों में वह सजगता कहीं नजर नहीं आ रही. 

यह है पूजा मीणा का आरोप

पूजा मीणा का आरोप है-औरतों को मेरे पीछे लगा रखा है। उन औरतों को अधिकारियों से जोड़ता है, ताकि उनक को फंसाकर रखे। मुझसे जुड़ेंगी तो इनकी सच्चाई उजागर होगी। सच्चाई को उजागर होने से बचाने के लिए सारी हरकतें करता है। फेक न्यूज लगाना। फेक वीडियो बनाना, पेक आईडी बनाना, मेरी लोकेश ट्रैस करना, हैकिंग करना। झूठे मैसेज बना देगा। चार्जशीट बना देगा।

क्या कहते हैं IAS पवन अरोड़ा?

पूजा मीणा के आरोपों पर अमर उजाला ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा से बात की। अरोड़ा ने कहा, ''डीएलबी से इस महिला का नागौर ट्रांसफर किया गया, फिर एपीओ किया गया। यह विभागीय मसला है। इसमें मैं कहां बीच में आता हूं? उनके आरोप असत्य और बेबुनियाद हैं। जब डीएलबी में मेरी पोस्टिंग थी, तब यह महिला मेरे चैम्बर में कागजात लेकर एक या दो बार आईं थीं। उसके अलावा ना मैं उन्हें जानता हूं, न मैंने उन्हें कभी फोन किया, न ही मैंने कभी एक भी मैसेज किया। अब उनके मन में ग्रंथी है कि मैं पोस्टिंग चेंज करवाता हूं, तो इसका तो मैं क्या जवाब दूं? यह तो बिल्कुल झूठी और बेबुनियाद बात है। जबरदस्ती आप किसी को यह कहो कि आप मेरी पोस्टिंग करवा रहे हो। अभी पिछले दिनों यह टोंक में सस्पेंड हुई थी। मेरा इससे संबंध नहीं है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News