निवेश
Sahara India : सहारा निवेशकों को लेकर आए बड़ी खुशखबरी,जानें पूरी जानकारी
Paliwalwani-
सहारा इंडिया परिवार एक जमाने की प्रमुख कंपनी थी, हालांकि यह कंपनी आज भी किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं है, लेकिन इस कंपनी के बीच विवाद इतने गहराए हैं कि लोगों का इस कंपनी पर धीरे-धीरे विश्वास कम होता जा रहा है। सभी को याद होगा कि एक समय में सहारा जैसी कंपनी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में गणना की जाती थी।
यहां तक कि सहारा कंपनी के नाम की इंडिया क्रिकेट टीम की टी-शर्ट भी खिलाड़ी पहना करती थी। लेकिन कुछ समय बाद फिर सहारा जैसी बड़ी कंपनी धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई। सहारा कंपनी में सबसे बड़ा मामला निवेशकों के बारे में सामने आया।
यहा मामला था जोकि निवेशकों के पैसों को लेकर था। निवेशकों का कहना था कि उन्होंने सहारा कंपनी में एफडी के रूप में पैसा जमा किया था, लेकिन उनके पैसे की समय अवधि पूरी हो गई लेकिन सहारा पैसा नहीं लौटा रही है। हालांकि सहारा लगातार यह कह रही है कि निवेशकों का डूबा पैसा नहीं डूबेगा और पूरा पैसा समय रहते सहारा लौटायेगी। सहारा को लेकर एक बड़ी खबर आयी है कि सहारा के निवेशकों को जल्द सहारा डूबा पैसा लौटायेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना पडे़गा। सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इंतजार हुआ पूरा, इनको मिलेगा डूबा पैसा? जानिए ताजा जानकारी। आइए खबर में आगे और कुछ जानते हैं।
सहारा में इन निवेशकों का फंसा है पैसा
जानकारी के लिहाज से बता दें कि सहारा जैसी कंपनी एक समय की बहुत ही बड़ी और प्रतिष्ठत कंपनी थी, लेकिन निवेशकों का पैसा सही समय पर नहीं लौटाने के कारण सहारा विवादों के घेरे में आ गई। सहारा कंपनी में देश के बहुत से निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है और सहारा केवल निवेशकों को आश्वासन ही दे रही है कि उनका पैसा जल्द मिलेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निवेशकों का कहना था कि उन्होंने सहारा कंपनी में एफडी के रूप में पैसा जमा किया था| लेकिन उसके पैसे की समय अवधि पूरी हो गई है लेकिन सहारा कंपनी पैसा नहीं लौटा रही है| इसके वावजूद सहारा कंपनी लगातार यह कह रही है कि निवेशकों का डूबा हुआ पैसा डूबेगा नहीं| उन्हे पूरा पैसा समय रहते ही सहारा कंपनी के द्वारा सभी निवेशकों को पैसा लौटा Sahara India Refund Money दी जाएगी| जिस किसी का भी पैसा सहारा मे फसा हुआ है तो उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है| जिसके तहत अब आप आवेदन कर अपना पैसा वापस पा सकते है|