निवेश
21 नहीं 13 दिन में पैसा डबल! इस शेयर ने की निवेशकों की चाँदी
Paliwalwaniनिवेश. शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनियों के स्टॉक्स काफी कम समय में चढ़ या उतर सकते हैं। हालांकि यदि आपको सही समय पर सही शेयर मिल जाए तो कुछ ही समय में आपका पैसा डबल या उससे भी अधिक हो सकता है। जैसे कि एक शेयर ने बीते केवल 13 दिनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है। ये मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर है।
13 दिन में 117% दिया है रिटर्न
मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर बीते केवल 13 दिनों में 117.32 फीसदी रिटर्न उछला है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 12 अप्रैल को 32.10 रु पर था, जबकि आज यह 69.76 रु पर बंद हुआ। यानी इन 13 दिनों में मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर से इंवेस्टर्स को 117.32 फीसदी रिटर्न मिला है, जिससे उनका पैसा दोगुने से अधिक हो गया।
लेदर फुटवियर निर्माता है मिर्जा इंटरनेशनल
मिर्जा इंटरनेशनल भारत की प्रमुख लेदर जूते की निर्माता, मार्केटर और एक्सपोर्टर है। 40 साल पुरानी इस कंपनी के प्रोडक्ट 28 देशों में उपलब्ध हैं। रेडटैप ब्रांड मिर्जा इंटरनेशनल का ही है, जिसे भारत के अलावा यूके और यूएस समेत कई देशों में काफी पसंद किया जा रहा है।