निवेश

पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में करे इन्वेस्ट, पति पत्नी की बल्ले बल्ले करवा देगा यह ज्वाइंट खाता, हर महीने मिलेंगे हजारो रुपये

Pushplata
पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में करे इन्वेस्ट, पति पत्नी की बल्ले बल्ले करवा देगा यह ज्वाइंट खाता, हर महीने मिलेंगे हजारो रुपये
पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में करे इन्वेस्ट, पति पत्नी की बल्ले बल्ले करवा देगा यह ज्वाइंट खाता, हर महीने मिलेंगे हजारो रुपये

पोस्ट ऑफिस की स्कीम को हर कोई निवेश कर सकता है, ये सरकारी है इसलिए सुरक्षित है औऱ अच्छे रिटर्न मिलते है, यदि आपके पास रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की चितां है तो पोस्ट ऑफिस आपकी सेवा में हाजिर है। दरअसल अगर आप एक पोस्ट स्कीम में निवेश करते है, तो आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है, आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर भी यह खाता खोल सकते है, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम इसके लिए है। 

अगर आपने एक बार इस स्कीम में निवेश कर लिया तो आप हर महीने घर बैठे पेंशन प्राप्त कर सकते है, यह रकम आपको केवल जमा राशि के ब्याज से ही मिल जाएगी, इसमें आपको हर महीने 9250 रुपये की पेंशन मिल सकती है, अगर आप अकेले इस स्कीम में पैसा लगा रहे हैं तो 9 लाख रुपये लगा सकते है। वहीं अगर आप पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट शुरू करते हैं तो आप टोटल 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते है, निवेशकों को इसमें फिलहाल 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा हैं।

जानिए कितना पैसा मिलेगा? 

अगर पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट में पैसा लगा रहे तो 15 लाख रुपये का सालाना ब्याजा 1,11,000 रुपये होगा, इस लिहाज से हर महीने आपको 9250 रुपये की पेंशन केवल ब्याज से मिल जाएगी, इसके अलावा आपका पैसा पोस्ट ऑफिस के पास सुरक्षित रहेगा, मैच्योरिटी पीरियड के बाद आप मूलधन को वापस भी ले सकते है, वहीं आप चाहें तो इस स्कीम को 5-5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते है, गौरतलब है कि आप 3 लोगों के साथ मिलकर भी यह अकाउंट खोल सकते ह औऱ उस स्थिति में तीनों को बराबर अमाउंट दिया जाएगा।

कब होती है स्कीम की मैच्योरिटी?

Post office की MIS स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के बाद होती है, वैसे तो आपको इसके लिए प्रीमैच्योर क्लोडर मिलता है, आप डिपॉजिट की डेट से एक साल बाद पैसा निकाल सकते है, लेकिन अगर आप क साल से 3 साल के बीच में पैसा निकालते है तो डिपॉजिट अमाउंट में से आपको 2% काटकर पैसा वापस मिलेगा, वहीं 3 साल बाद पैसा निकालने पर आपको 1 प्रतिशत घटाकर पैसा मिलेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News