निवेश

GRM Overseas : 1 रुपये 77 पैसे से बढ़कर ₹547 का हुआ यह शेयर : 1 लाख को बना दिया निवेशकों के 3 करोड़ रुपये

Paliwalwani
GRM Overseas : 1 रुपये 77 पैसे से बढ़कर ₹547 का हुआ यह शेयर : 1 लाख को बना दिया निवेशकों के 3 करोड़ रुपये
GRM Overseas : 1 रुपये 77 पैसे से बढ़कर ₹547 का हुआ यह शेयर : 1 लाख को बना दिया निवेशकों के 3 करोड़ रुपये

शेयर बाजार (Stock market) से निवेशक लंबी अवधि में करोड़पति भी बन सकते हैं। आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं. उसने अपने निवेशकों को 10 साल में छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देकर करोड़पति बनाने का काम किया है। यह स्टॉक है- जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) का। इस शेयर ने पिछले दस साल में अपने निवेशकों को 3085% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 1.77 रुपये से बढ़कर 547.90 रुपये का हो गया है।

 GRM Overseas शेयर प्राइस हिस्ट्री

GRM Overseas के शेयर 13 अप्रैल 2012 को बीएसई पर 1.77 रुपये के स्तर पर थे। जो अब बढ़कर शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 को 547.90 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30854.8% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 8,114.39% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में यह शेयर 6 रुपये (5 मई 2017 बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 547.90 रुपये का हो गया है। पिछले एक साल में इस जीआरएम ओवरसीज के शेयरों ने 274.61% का रिटर्न दिया है। सालभर पहले 3 मई 2021 को यह शेयर 146.26 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे। पिछले छह महीने यह शेयर 222.99 रुपये से बढ़कर 547.90 रुपये पर आ गए। इस अवधि में इसने 145.71% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक इस शेयर ने शून्य रिटर्न दिया है।

निवेशकों को 3 करोड़ रुपये का फायदा

GRM Overseas के शेयर प्राइस हिस्ट्री पैटर्न के मुताबिक, अगर इस शेयर में किसी निवेशक ने दस साल पहले 1.77 रुपये के स्तर पर एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 3 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती। वहीं, पांच साल में एक लाख रुपये का निवेश 91.31 लाख रुपये होती। पिछले साल के शेयर प्राइस के हिसाब से एक लाख रुपये का निवेश 3.74 लाख रुपये होता। वहीं, छह में यह निवेश 2.45 लाख रुपये हो जाता।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News