इंदौर

श्री मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर ग्यारह मुखी हनुमान प्रतिमा पर आज विशेष अनुष्ठान

Anil bagora, Sunil paliwal
श्री मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर ग्यारह मुखी हनुमान प्रतिमा पर आज विशेष अनुष्ठान
श्री मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर ग्यारह मुखी हनुमान प्रतिमा पर आज विशेष अनुष्ठान

इंदौर : नवलखा अग्रसेन प्रतिमा चौराहा स्थित श्री मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर भक्त मंडली के तत्वावधान में श्री एकादश रूद्र 11 मुखी हनुमानजी का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह प्राकट्य उत्सव की आरती के बाद 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा और 10 बजे महाआरती होगी। सायंकालीन आरती 7.30 बजे होगी। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि शहर में यह एकमात्र ऐसा मंदिर हैं, जहां 11 मुखी हनुमानजी की दिव्य प्रतिमा स्थापित है। यह प्रतिमा विशेष रूप से सन 1997 में जयपुर से बनवाकर बुलवाई गई है और जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्यजी के सानिध्य में इसकी प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। संयोगवश इस वर्ष प्रतिमा स्थापना के 25 वर्ष अर्थात रजत जयंती का अवसर भी है और जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्यजी भी इस अवसर पर अपना पावन सानिध्य प्रदान करने मंदिर पधारेंगे। भक्त मंडली के संदीप गोयल के अनुसार महाआरती एवं सुंदरकांड पाठ की विशेष तैयारियां की गई है। मंदिर स्थित

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News