इंदौर

पंचकृति-फाइव एलिमेंट्स की स्टार कास्ट आज इंदौर में करेंगे फ़िल्म का प्रमोशन

Paliwalwani
पंचकृति-फाइव एलिमेंट्स की स्टार कास्ट आज इंदौर में करेंगे फ़िल्म का प्रमोशन
पंचकृति-फाइव एलिमेंट्स की स्टार कास्ट आज इंदौर में करेंगे फ़िल्म का प्रमोशन

महिला सशक्तिकरण, अंधविश्वास उन्मूलन पर आधारित है फ़िल्म ‘पंच कृति फ़ाइव एलिमेंट्स’  

इंदौर : कन्या भ्रूण हत्या , महिला सशक्तिकरण, अंधविश्वास उन्मूलन और पर आधारित फ़िल्म ‘पंच कृति फ़ाइव एलिमेंट्स’  ट्रेलर रिलीज के बाद से ही मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं ट्रेलर में फ़िल्म के संवाद और कांसेप्ट को इंटरनेट पर दर्शकों की भारी प्रतिक्रिया मिल रही रही हैं फ़िल्म के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट बृजेंद काला  निर्माता निर्देशक संजय भार्गव, निर्मात्री -लेखिका हरिप्रिया भार्गव  इंदौर शहर में फ़िल्म के प्रमोशन के लिए कल १८ अगस्त को आ रहे हैं । इंदौर शहर के इस दौरे पर सरोवर पोर्टिको होटेल में मीडिया को सम्बोधित करेंगे साथ ही कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल में स्टूडेंट्स  के साथ फिल्म की चर्चा करेंगे और शाम को सर्राफा बाजार और छप्पन दुकान  में भी इंदौर के लज़ीज़ खाने के लुफ़्त लेते हुए  फिल्म का प्रचार भी करेंगे

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News