इंदौर

श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव आज से प्रारंभ : भव्य कलश यात्रा

Paliwalwani
श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव आज से प्रारंभ : भव्य कलश यात्रा
श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव आज से प्रारंभ : भव्य कलश यात्रा

इंदौर : एक कदम मदद की ओर सेवा समिति के अघ्यक्ष श्री ऋषभ बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव कल दिनांक 31 मार्च से 7 अप्रैल 2022 गुरूवार तक बुंदेलखंड पीठाश्वर परम पूज्य मंहत श्री सीताराम दास जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मोंही अखाड़ा की अमृत वाणी से श्रद्वालुजनों को रसपान करायेगे. कथा की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण 7 अप्रैल 2022 गुरूवार होगा. 

आज दिनांक 31 मार्च 2022 को भव्य कलश यात्रा सुबह 9 : 00 बजे से प्रारंभ होगी. कथा स्थल : आईडीए ग्राउंड, पूनम पैलेस, मेदांता हॉस्पिटल रोड, इंदौर पर आयोजित की जा रहा हैं. कथा के आयोजक और निवेदक एक कदम मदद की ओर सेवा समिति एवं साथी गणों ने धार्मिक श्रद्वालुजनों से अपील की है कि प्रतिदिन दोपहर 2 : 00 बजे से हरि इच्छानुसार श्रवण करने जरूर पधारे. 

नोट : एक कदम मदद की ओर सेवा समिति की बैक का नाम : बैंक ऑफ इंडिया, खाता क्रमांक 881010210000054 आईएफएससी- पर सहयोग राशि प्रदान कर सकते हैं. सभी दान आयकार अधिनियम, 1961 की धारा 80 जी के तहत कर मुक्त हैं. अधिक जानकारी के लिए 86029 58887, 89820 81770, 91799 22508 पर संपर्क करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News