इंदौर
दुखद खबर : मेनारिया समाज इंदौर के मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मांगीबाई मेहता का आकस्मिक निधन-अंस्थि संचय आज
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshiइंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के मंत्री श्री गणपत मेहता (ग्राम. चौंकड़ी) की धर्मपत्नी श्रीमती मांगीबाई मेहता का आज दिनांक 6 जून 2021 को दुखद निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार सायाजी-विजय नगर इंदौर मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री श्याम मेहता एवं अनिता रमेश जी जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी मेनारिया ब्राह्मण समाज के कार्यकारिणी सदस्य एवं एडवोकेट श्री लोकेश मेहता ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय : आज दिनांक 7 जून 2021 को निज निवास 1117 एच, स्क्रीम नंबर 114 फर्स्ट, राजीव आवास विहार कॉलोनी इंदौर से 8 : 00 बजे एवं 8 : 30 बजे सायाजी के पीछे-विजय नगर मुक्ति पर अस्थि संचय काकार्यक्रम रखा गया हैं.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हु शोकाकुलए परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️