इंदौर
पालीवाल समाज के पंडित श्री नरेश जोशी इंदौर नगर अध्यक्ष मनोनित
Sunil paliwal-Anil bagora
इंदौर । प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय िंसंह रघुवंशी एवं प्रदेश महामंत्री श्री रामबृजेश तिवारी ने बताया कि प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रसार-प्रचार अभियान के राष्ट्रीय जयघोष महाराज एव प्रदेश प्रभारी श्री राजकुमार अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत की स्वीकृति की अनुशंसा पर निम्नलिखित जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में पालीवाल समाज के पंडित श्री नरेश जोशी को इंदौर नगर का अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। संगठन ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि आप अभियान कीनिति एवं उददेश्यों के पालन करते हुए अभियान का विस्तार करेगें। पंडित श्री नरेश जोशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, पालीवाल जय अंबे ग्रुप सहित विभिन्न संगठनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी श्री महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406