इंदौर

पालीवाल अपडेट : समाजसेवी श्री गणेश जोशी ने की मंदिर में वैक्यूम क्लीनर मशीन भेंट

अखिलेश जोशी-उमेश पुरोहित
पालीवाल अपडेट : समाजसेवी श्री गणेश जोशी ने की मंदिर में वैक्यूम क्लीनर मशीन भेंट
पालीवाल अपडेट : समाजसेवी श्री गणेश जोशी ने की मंदिर में वैक्यूम क्लीनर मशीन भेंट

इंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेंणी इंदौर के सक्रिय समाजसेवी एवं श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के सदस्य श्री गणेश पिता भुरालाल जी जोशी (ग्राम.टाडावाड़ा) निवासी पीरगली इंदौर के माध्यम से 22 मार्च 2021 को पालीवाल समाज 24 श्रेणी धर्मशाला में विराजमान जगत जननी माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर की साफ-सफाई करने में काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही थी। जिसकी समस्या को हल करने और सुविधाजनक सुचारू रूप से परिसर में बिना तकलीफ हुए स्वच्छ साफ-सफाई हो सके, इसी का ध्यान रखते हुए जोशी परिवार की ओर से वैक्यूम क्लीनर की मशीन समाज सदस्यो के बीच भेंट की गई। इस मौके पर समाज अध्यक्ष मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहकोषमंत्री ललित पुरोहित एवं सुरेश जोशी, मंदिर के पूजारी पंड़ित अखिलेश जोशी, आशीष जोशी, दिनेश जोशी सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने कहा कि श्री गणेश भूरालाल जी जोशी हमेशा समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए आया है। माताजी की कृपा हमेशा जोशी परिवार पर बनी रहे इसी आशा के साथ समाज की प्रबंध कार्यकारिणी एवं समाजजनों की ओर से जोशी परिवार का आभार प्रकट करती हैं। 

पालीवाल अपडेट- समाजसेवी श्री गणेश जोशी ने की मंदिर में वैक्यूम क्लीनर मशीन भेंट .jpg

पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-अखिलेश जोशी-उमेश पुरोहित...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News