इंदौर

पालीवाल समाज के मंत्री श्री विजय जोशी का बड़ा खुल्लासा : समाज की सच्चाई सामने आई और समाज हर जगह जीता

paliwalwani
पालीवाल समाज के मंत्री श्री विजय जोशी का बड़ा खुल्लासा : समाज की सच्चाई सामने आई और समाज हर जगह जीता
पालीवाल समाज के मंत्री श्री विजय जोशी का बड़ा खुल्लासा : समाज की सच्चाई सामने आई और समाज हर जगह जीता

आदरणीय समाजजन, मार्गदर्शक 

इंदौर. आप सभी ने मेरे पर विश्वास जताते हुए मंत्री पद पर निर्वाचित किया और भगवान चारभुजा जी की सेवा का मौका दिया. आप सभी महानुभावों को बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं सभी का बहुत आभारी हूं.            

मैं और मेरे प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य गण समाज में चल रहे, व्हाट्सएप बाजी पर किसी प्रकार का प्रति उत्तर देने के पक्ष में नहीं हैं. क्योंकि हम समाज की गरिमा को धूमिल नहीं करना चाहते. परंतु उनके द्वारा प्रतिदिन भ्रामक और झूठ समाचार चलसकर समाज को गुमराह किया जाकर मेरे व्यक्तिगत जीवन और मान सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है. इस कारण अत्यंत ही दुखित मन से यह व्हाट्सएप करना पड़ रहा है.

श्री शुभम जी पिता श्री इंद्र लाल जी व्यास (ग्राम. मांड़का खेड़ा) के द्वारा मंत्री कार्यालय में तीन-चार सहयोगियों के साथ कार्यालय में ’नियम विरुद्ध कार्य, हेतु दबाव बनाया जा रहा था. समाज मंत्री कार्यालय में उपस्थित चार प्रबंध कार्यकारिणी भी उपस्थित थे,, अभद्र व्यवहार अनुशासनहीनता करते हुए मुझे एवं मेरे साथियों को अपमानित किया. तो भी हमने इस विषय पर कोई गहन आपत्ति नहीं ली. क्योंकि समाज का बालक है.

परंतु श्री शुभम जी व्यास को उनके साथियों के उत्तेजित किया. जाने पर समाज के विरुद्ध शिकायत पत्र अन्य विभाग कलेक्टर कार्यालय, फार्म एंड सोसाइटी प्रस्तुत कर समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की. इस पर प्रबंध कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसको पूर्व में नोटिस दिए जा चुका. बाद भी उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो बड़े दुखित मन से प्रबंध कार्यकारिणी ने श्री शुभम जी व्यास की सदस्यता समाप्त की.

सोशल मीडिया के माध्यम समाज को गुमराह किया

जिसकी सूचना विधिवत समाज सूचना पोर्टल एवं रजिस्टर्ड एडी से उनके निवास स्थान पर उनकी जमा सदस्य राशि का चेक के साथ भेजी गई है. लगातार इस तारीख से सोशल मीडिया के माध्यम से चार-पांच लोगों द्वारा समाज को गुमराह किया जाकर ’’नियम विरुद्ध’’, कार्य करने का दबाव बनाया जाता रहा है.

इसमें मेरे द्वारा और प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा व्हाट्सएप व्हाट्सएप का जवाब नहीं देना, धैर्य पूर्वक मौन रहना, समाज के गरिमा को बनाए रखने के लिए अनिवार्य था. पहले भी चुनाव हारने के पश्चात समाज के विरुद्ध कुछ हारे हुए महानुभसव कोर्ट, फर्म सोसाइटी समिति, और भोपाल तक तारीख पेशियां पर जाना पड़ा था,, जिससे समाज का अनाआवश्यक खर्च हुआ और समाज में भी विश्वास मैं कमी और वेमनष्यता बड़ी,

समाज की सच्चाई सामने आई और समाज हर जगह जीता

समाज प्रबंध कार्यकारिणी ने  उनके विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की. क्योंकि हम समाज को जोड़ना चाहते हैं, हसर जीत एक व्यवस्था है. इससे भी यह व्हाट्सएप वजीर कोर्ट की प्रक्रिया बड़ी है, इस पर समाज को ध्यान देना आवश्यक है. ढाई वर्ष तक हमारे कार्यकाल में किसी प्रकार की कोई कमी इन सभी चारों पांचो को नहीं दिखी.

हम समय पर चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध हैं और पूर्ण तैयारी की जा रही है. इसी उपलक्ष्य में कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया था कि 30 दिसंबर 2024 तक सदस्यता फॉर्म लिए जावे और 10 जनवरी 2025  तक रसीद द्वारा पैसे जमा कर समाज के सदस्य बन पाएंगे. क्योंकि चुनाव के पूर्व सदस्यता की लिस्ट अप्रूव करवा कर समिति और सदस्यों को अवगत कराया जाता है. जिसमें समय लगता है.

प्रबंध कार्यकारिणी के अगेंस्ट अन्य दोष लगाए जा रहे हैं, जो की सहन करने लायक नहीं

जैसे ही चुनाव नजदीक आए श्री शुभम जी को आगे कर एक पैनल के सदस्य गण इसको चुनावी रणनीति समझ रहे हैं और समाज का माहौल बिगाड़ रहे हैं. प्रबंध कार्यकारिणी के अगेंस्ट अन्य दोष लगाए जा रहे हैं, जो की सहन करने लायक नहीं है.

तत्कालीन कार्यकारिणी द्वारा इन्हें मेंबर नहीं बनाया गया था और इन्होंने कोई फॉर्म नहीं भरा

समाज में इतने विकास कार्य समाज और समाज बंधुओ ने सहायता राशि देकर कराई. कभी कोई प्रशंसा के दो शब्द नहीं लिखा. इस बात से आप सभी समाज जन बहुत भली-भांति जानते हैं. रसीद क्रमांक 775 का जो उल्लेख किया है. आवेदक द्वारा नए सदस्यता फॉर्म भरने के पश्चात सदस्यता चाहे जाने पर दी गई. रशीद क्रमांक 565 सन 2020 की है. तत्कालीन कार्यकारिणी द्वारा इन्हें मेंबर नहीं बनाया गया था. और इन्होंने कोई फॉर्म नहीं भरा था.

कोई डबल राशि वर्तमान कार्यकारिणी किसी सदस्य से नहीं ली

पुनः कार्यकारिणी के समक्ष आवेदन भर कर दिया, जाने से अध्यक्ष महोदय के अनुमोदन पर रसीद क्रमांक 775 दिनांक 19/ 12/ 2024 को श्री माननीय सदस्य मुरलीधर जी पुरोहित गांव कसमस  द्वारा कार्यालय में आकर पैसे देकर सदस्यता ग्रहण की. किसी समाज की सदस्यता राशि अंश पूंजी व समाज की आय नहीं होती है. उसकी थ्क् बनाई जाती हैं. कोई डबल राशि वर्तमान कार्यकारिणी किसी सदस्य से नहीं ली है. श्री शुभम जी द्वारा साजसजा की सामग्री बाहर भेजना या अंतर्जातीय विवाह किए गए सदस्यों को मेंबर बनाया ऐसा मुद्दा श्री शुभम जी ने अभी तक नहीं रखा.

श्री शुभम जी द्वारा अपने जीजा श्री लक्ष्मी नारायण जी दवे साहब के संबंध में प्रबंध कार्यकारिणी को जो निवेदन किया था. श्रीमान के लड़के अंतर जाती विवाह कई वर्षों पूर्व हो चुका है. लेकिन उन्होंने आवेश में आकर मेरे साथ और उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ अशोभनीय व्यवहार अनुशासनहीनता और अपमानित किया.

अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास जी के विरुद्ध मिथ्या और झूठी खबर

शुभम को पर्दे के पीछे रख कर एक चुनावी पैनल द्वारा अनावश्यक व्हाट्सएप चलाया जा रहा है. जो सरासर मिथ्या और झूठी होकर समाज को और प्रबंध कार्यकारिणी को नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा है. अध्यक्ष श्रीमान भूरालाल जी के विरुद्ध भी अनावश्यक व्हाट्सएप बाजी कर रहे हैं, जबकि श्रीमान अध्यक्ष महोदय छोटा मोबाइल प्रयोग करते हैं.  

आज पालीवाल वाणी द्वारा सांवरिया मंडल पैनल की तरफ से श्री शुभम जी व्यास की तरफ से बिंदु रखे गए हैं कि इन्होंने यह बिंदु प्रबंध कार्यकारिणी के समक्ष रखें. इस कारण इनकी सदस्यता समाप्त की गई है. जो पूर्ण रूपेण ’’असत्य’’, है. 

साज सज्जा के बारे में जो आरोप लगाए गए हैं. वह निराधार होकर एकदम असत्य 

श्री सचिन जी व्यास के द्वारा श्री शुभम जी व्यास के नाम से सांवरिया मंडल पैनल के नाम से पालीवाल वाणी द्वारा चलाए गए व्हाट्सएप के बिंदु क्रमांक 1 से 4 तक किसी भी बिंदु का उल्लेख प्रबंध कार्यकारिणी के समक्ष श्री शुभम जी व्यास ने लिखित या मौखिक आज तक नहीं किया है. श्री पुरुषोत्तम जी जोशी द्वारा साज सज्जा के बारे में जो आरोप लगाए गए हैं. वह निराधार होकर एकदम असत्य हैं.

शादी व्यास परिवार की थी और यह बीच में ही कूद रहे थे, जिस महानुभाव समाज की धर्मशाला में शादी करी. यह व्हाट्सएप चलने के पश्चात आज उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मैं प्रभु श्री चारभुजा नाथ एवं प्रबंध कार्यकारिणी का बहुत-बहुत आभारी हूं, आप सभी के सहयोग से मेरी यह  शादी का आयोजन सही तरीके से संपन्न हो गया. 

यह बेबुनियाद आरोप समाज पर क्यों लग रहे हैं. मेरी समझ के भी परे हैं,, फिर भी मैं श्री पुरुषोत्तम जी से चर्चा करूंगा. श्रीमान अध्यक्ष महोदय द्वारा भी श्री शुभम जी व्यास को समझाने के बाद भी उनकी बात को भी नहीं माना है.

समाज के समस्त सदस्यों से निवेदन है कि व्हाट्सएप में समाज के किसी व्यक्ति विशेष, प्रबंध कार्यकारिणी पदाधिकारीगण या कार्यकारिणी सदस्य के विरोध आधारहीन, बिना तथ्य के, कोई भी गलत व्हाट्सएप चलाने पर उसके विरुद्ध ’’अनुशासनात्मक कार्यवाही’’ के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जावेगी. जिसकी जवाबदारी उस व्यक्ति विशेष की रहेगी और साथ में ग्रुप के एडमिन भी जवाबदार माने जाएंगे.

कृपया अपने ग्रुप में सबको इसकी हिदायत दी जावे. कृपया इसका विशेष ध्यान दें. समाज जनो से निवेदन है कि ’’ब्राह्मण समाज’’, की गरिमा बनाए रखने के लिए सहयोग प्रदान करें. 

"समाज है, तो हम हैं''

आपका सेवक 

विजयजोशी : मंत्री 

पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News