इंदौर
paliwal samaj : दीपश्री जोशी बनी कंपनी सेक्रेट्रेरी सीएस बनी
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. पालीवाल समाज में कई प्रतिभाओं ने पालीवाल एवं मेनारिया समाज को गौरवान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जो प्रतिभा हम से दुर रहती थी वो सोशल मीडिया के युग में त्वरित हमारे समाने नजर आ जाती हैं. आज इसी कड़ी में समाज के कई प्रतिभाशाली बच्चों का हुनर देखकर हम सब भी अपने आप में गौरव महसूस कर रहे हैं. आज एक बार फिर पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री मोहनलाल जी जोशी (ग्राम. बिजनोल) की सुपोत्री श्री भूपेन्द्र जी जोशी की सुपुत्री दीपश्री जोशी ने कंपनी सेक्रेट्रेरी सीएस बनने का गौरव हासिल किया.
दीपश्री जोशी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर देख्ी गई वहीं पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांई ज्योति फाउंडेशन, मुकेश उपाध्याय मित्र मंडल, माँ शक्ति सेवा मंडल, संस्था प्रयास, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, चारभुजा भक्त मंडल, श्री कैलाश बागोरा मित्र मंड़ल इंदौर सहित विभिन्न संगठनों के कई समाजसेवियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी.