इंदौर
श्रीमती नर्मदा-श्री लक्ष्मीनारायण व्यास ने 50 वीं शादी की वर्षगांठ स्कुल में मनाई
Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️? छात्र-छात्राओं को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए व्यास परिवार ने 300 बस्ते उपहार में बांटे
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दबंग वरिष्ठ समाजसेवी, मिस्टर किंग श्री लक्ष्मीनारायण-श्रीमती नर्बदा व्यास (गांव. खॉखला) नारायणबाग, इंदौर ने अपनी 50 वीं शादी की वर्षगांठ पर अनुकरणीय पहल करते हुए श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर इंदौर द्वारा संचालित स्कुल के छात्र-छात्राओं को दिनांक 22 फरवरी 2019 को दोपहर में भोजन प्रसादी अपने परिजनों के साथ कराई।
श्री लक्ष्मीनारायण व्यास की बानगी देखिए...शिक्षा के प्रति जागरूकता से शिक्षा का संदेश देते हुए अपना काम कर रहे है। स्कुल के प्रति इतने सचेत है कि छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कराने के लिए तन-मन-धन से सदैव समर्पित रहते है। जहां लोग अपनी वर्षगांठ के अवसर पर दिखावा करते है वही श्रीमती नर्मदा-श्री लक्ष्मीनारायण व्यास ने किसी आडम्बर से दूर रहकर व्यास परिवार ने स्कूल के छात्रों को अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 300 बस्ते छात्रों को उपहार में दिए। शिक्षा समिति की ओर श्री व्यास युगल को उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक बधाई दी। अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पुरोहित सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने आराध्यव देव श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते हुए कहा कि श्री व्यास युगल जियो सालों साल व ऐसे ही सेवा कार्य करते रहो बारम्बार। इस मौके पर सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व शिक्षा मंत्री भवानीशंकर दवे, श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर इंदौर अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, सचिव हरलाल पालीवाल, सहसचिव जगदीश जोशी, राजेश जोशी, मनीष पुरोहित, युवा उद्योगपति जयेश व्यास सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। श्रीमती नर्मदा-श्री लक्ष्मीनारायण व्यास को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil bagora_Ayush paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*