इंदौर
जरा हट के-जरूरमंद बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान-संस्था ने बांटी साम्रगी
Pulakit Purohit, Chetan Bagora ... ✍इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी एवं पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री विशाल पुरोहित (कामा) ने बताया कि संस्था के माध्यम से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था ने दीपावली के उपलक्ष्य में बिजासन माता मंदिर के सामने एयरपोर्ट रोड, सरकारी स्कूल पर जाकर जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, टी शर्ट एवं मिठाई साथ अल्पाहार का वितरण किया।
संस्था का एकमात्र उदेश्य है कि हम उन बच्चों के चेहरों पर एक छोटी सी मुस्कान ला सकें, जो त्यौहारों पर अक्सर उदास चेहरा लिए हमारे आस-पास ही घूमते हुए नजर आ जाते है। संस्था ने जब महशूस किया तो एक-दुसरे साथी ने कदम से कदम मिलाकर हमारा हौसला बढ़ते हुए नेक काम में हमारा साथ देने लग गए...कहते है कि अमीर वो खुशी नहीं दे पाता जो माध्यम परिवार के संगी साथी जरूरतमंद के चेहरों पर खुशी का नया आयाम देखकर खुशी का अहसास करा जाता है...। संस्था कई अवसरों पर अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए, व्यस्त जीवन में खुशी बांटने का काम भी करती है। इस मौके पर पार्षद टीनू जैन, अक्षय जैन, रोशनी महेश्वरी, कपिल जैन, हितेश भावसार, मनोहर बफाना, नितेश सोनी, विष्णु शर्मा, राहुल कुमार, विशाल पुरोहित, पुष्पेंद्र पालीवाल, महेश जोशी सहित कई साथीगण मौजूद थे।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Chetan Bagora-Pulakit Purohit... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...