इंदौर

Jain wani : मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ

राजेश जैन दद्दू
Jain wani : मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ
Jain wani : मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

जैनरत्न समाज गौरव स्व. प्रदीपकुमार सिंहजी कासलीवाल की 77 वीं जन्म जयंती के अवसर पर महावीर ट्रस्ट (बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र) एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ. फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया पुण्य स्मरण दिवस पर आज दिनांक 13 जनवरी 2025 सोमवार प्रातः 10ः30 बजे महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ रीगल चौराहा पर से यह जन सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है. 

महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य से जन समाज के लिए नाम मात्र शुल्क पे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं शुभारंभ अवसर पर सर्वश्री अमित कासलीवाल अध्यक्ष, बाहुबली पांड्या महामंत्री, आदित्य कासलीवाल कोषाध्यक्ष, महावीर ट्रस्ट इंदौर, राकेश विनायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल बांझल राष्ट्रीय महासचिव दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन वितुल अजमेरा, अध्यक्ष रीजन रितेश पाटनी  सचिव आदि ने रीजन महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ रीगल चौराहा, इंदौर पर समस्त समाजनों से पधारने की अपील की. जिसमें आप सबकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News