इंदौर
महाँकाल ज्योतिर्लिंग पर संस्था कट्टर हिन्दू संगठन ने किया हिंदुवीर श्री उपदेश राणा का स्वागत
पुलकित पुरोहित-आशीष बागोराइंदौर । संस्था कट्टर हिंदू संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुण व्यास महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि रामेश्वर से पवित्र जल लेकर अयोध्या काशी पदयात्रा के पावन पथ पर रामेश्वरम जा रहे विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक श्रीराम लला के परम भक्त भाई श्री उपदेश जी राणा राष्ट्रीय प्रचारक विश्व सनातन संघ का संस्था कट्टर हिंदू संगठन द्वारा दो जिलों से स्वागत किया । श्रीचारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सयोंजक श्री संतोष जोशी (संटू) ने आगे बताया कि इंदौर एवं बाबा महाँकाल की पवित्र पावन नगरी उज्जैन में स्वागत किया गया एवं सफल यात्रा के लिए उन्हें बड़ा गणपति स्थित श्री गणेश महाराज का भोग प्रसाद एवं भगवा ओपन्ना ओढाकर प्रभु श्रीराम लला से उनकी संकल्पमय यात्रा की मंगलमय कामना की। श्री तरुण व्यास महाराज श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के प्रमुख व्यवस्थापक भी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-पुलकित पुरोहित-आशीष बागोरा...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406