इंदौर

इंदौर अपडेट : लॉकडाउन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन-919 संक्रमित- कल तक 999 जनों की मौत

मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी
इंदौर अपडेट : लॉकडाउन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन-919 संक्रमित- कल तक 999 जनों की मौत
इंदौर अपडेट : लॉकडाउन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन-919 संक्रमित- कल तक 999 जनों की मौत

इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 10 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 919 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मामले सामने आए है, इंदौर में कोरोना का खतरा तेजगति से बार्डर पर चल रहा है, जो बेहद ही स्थिति चिंताजनक नजर आ रही हैं। कल 6329 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 1556 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये। टेस्ट में 5314 नेगेटिव सेम्पल आए है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 77592 से बढ़कर कल 78511 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 22 आई। 5 जनों की मौत के बाद कल तक कुल 999 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7713 हो गई है। 415 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल दिनांक तक कुल 69799 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 0 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 986831 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 10 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से हुई, जो शहर में कहर बन रही है, कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा सतत् जागरूकता का संदेश कोरोना बचाव के संबंध में अपील की जा रही है, लेकिन इंदौरीं पर कोई भी असर नहीं पड़ा. शहर में कल शुक्रवार शाम 6 से लॉकडाउन शुरू होकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक चलेगा... इस बीच और ऐसे में अगर लॉकडाउन की अवधि आगामी शुक्रवार तक बढ़ाने की सहमति हो चुकी है, औपचारिक घोषणा होना शेष हैं. सख्त...लॉकडाउन के दौरान भी संक्रमित मरीजों ने नया रिकॉर्ड बना डाला.

आगामी शुक्रवार तक लॉकडाउन का सुझाव, शीघ्र होगा निर्णय

कल 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की अलग-अलग क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ की बैठक आहुत की, जिसमे मध्यप्रदेश सहित इंदौर में लगातार कोरोना के बिगड़े हालात के मद्देनजर इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने आगामी शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाने का दिया सुझाव दिया. जिसमें मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति जताई. जनता की ज़रूरतों को देखते हुए सुबह 9 : 00 बजे तक सब्जी, किराना और राशन दुकानों को छूट देने की बात भी कही.

● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News