इंदौर

indore news : मालवा मिल एवं कल्याण मिल की भूमि की लीज निरस्त : कलेक्टर डा इलैया राजा टी

sunil paliwal-Anil paliwal
indore news : मालवा मिल एवं कल्याण मिल की भूमि की लीज निरस्त : कलेक्टर डा इलैया राजा टी
indore news : मालवा मिल एवं कल्याण मिल की भूमि की लीज निरस्त : कलेक्टर डा इलैया राजा टी

इंदौर :

  • कलेक्टर डा इलैया राजा टी आज एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। इंदौर स्थित नेशनल टेक्सटाइल की मिलों की भूमियों को विक्रय के संबंध में म.प्र. शासन द्वारा वर्ष 2003 एवं 2007 के निर्देशों द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। उक्त अनुमति प्राप्त होने के बाद केवल स्वदेशी मिल की 15.32 एकड़ भूमि विकय हो सकी, दि मालवा मिल्स युनाईटेड लिमिटेड एवं कल्याण मिल की भूमि का विक्रय नहीं किया जा सका एवं न ही प्लांट का आधुनिकीकरण कर प्लांट पुनः चालू किया जा सका।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा संपूर्ण मामले की समीक्षा की गई एवं प्रतिवेदन राज्य शासन को भेजा गया। उक्त के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा दिसम्बर 2022 में नेशनल टेक्सटाईल की इन्दौर स्थित उक्त मिलों की भूमि की लीज निरस्त कर म.प्र. शासन में दर्ज किए जाने के विषय में निर्णय लिए जाने के निर्देश दिए गए। राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर इन्दौर ने अपर कलेक्टर को प्रकरण में आगामी कार्यवाही के लिए मामला सौंपा तदनुसार दि मालवा मिल्स युनाईटेड लिमिटेड एवं कल्याण मिल की भूमियों के संबंध में दो प्रकरणों में सुनवाई कर इनका निराकरण किया गया।

दि मालवा मिल्स युनाईटेड लिमिटेड की भूमि में से 25 एकड भूमि आई.डी.ए. को कन्वेशन सेन्टर के निर्माण हेतु वर्ष 2008 में दी गई थी तथा 7.67 एकड एन.टी.सी. द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पूर्व में विक्रय की गई। उक्त भूमि के अलावा शेष भूमि कुल 60.09 एकड़ लीज निरस्त कर पुनः म.प्र. शासन के पक्ष में किए जाने हेतु आदेश पारित किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकरण में कल्याण मिल की 32.04 एकड भूमि को म.प्र. शासन में दर्ज किए जाने हेतु आदेश पारित किया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News