इंदौर
Indore news : "संस्था अथर्व:" द्धारा 20 वर्षो से लगातार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. शहर के भगवानदीन नगर में "संस्था अथर्व:" द्धारा विगत 20 वर्षो से लगातार स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम संस्था के अभय कुमार अग्रवाल, रजनीश खंडेलवाल, गोपाल बंसल और रवि शर्मा ने बताया कि संस्था विगत 20 वर्षो से लगातार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करती आ रही है।
संस्था के संजय बंसल, अंकुर मित्तल, कैलाश बंसल,यश कौल, लोकेश गोयल ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि ध्वजारोहण के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पूर्वक बुलाकर कार्यक्रम में अतिथि बनाया जाता है।
मनीष जैन,गजेंद्र दांगी, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रतिपाल सिंग भाटिया और अजीत लालवानी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा देश भक्ति के गीत गाए एवं बजाए जाते हैं। तथा कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार के साथ साथ सभी का लडडू से मुंह भी मीठा कराया जाता है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने भी अच्छी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक के रुप में घीसालाल जी मालवीय, गुलाबचंद जी, शांता कौल जी, राधादेवी अग्रवाल, संतोष देवी खंडेलवाल, रजनी मित्तल का सम्मान किया गया।
महिलाओं में श्वेता खंडेलवाल, रेखा बंसल, तृप्ति अग्रवाल, सुनीता बंसल, प्रीति शर्मा, मोनिका मित्तल, निशा मंगल, शालिनी गोयल, रिचा कौल, सीमा अग्रवाल, जसबीर कौर भाटिया, बीना बंसल और भारती अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार अग्रवाल ने किया और आभार गोपाल बंसल ने प्रकट किया।
अभय कुमार अग्रवाल
मोबाइल –9425060511