इंदौर
इंदौर कोरोना कहर लगातार जारी : संक्रमित पॉजिटिव मरीजों ने लगाया शतक
Sunil paliwal-Anil bagora
इंदौर । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के चौंकाने वाले मामले समाने आ रहे हैं। कल फिर 129 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे अब फेल हो गए...अनलॉक के दौरान इंदौर में कोरोना बम फुट रहा है। इंदौरवासियों की हालत चिंताजनक हो गई। वही इंदौर प्रशासन की मेहनत पर आम जनता और व्यापरियों ने पानी फेर दिया। आम जनता में डर और भय व्याप्त होने पर संभावना बन रही है कि इंदौर पुन : लॉकडाउन की और कदमताल करता नजर आ रहा हैं, शीघ्र ही ठोस निर्णय नहीं लिया तो स्थिति और हालत बेकाबू हो सकती हैं। राजनेताओं की जिद् के कारण इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह अपने स्वविवेक से निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्वि नए-नए इलाकों से हो रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल 16 जूलाई 2020 को 129 नए पॉजिटिव आंकड़े मामले सामने आए है। रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 5 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2143 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2787 रही। जिनमें से कुल 2652 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 5761 हो गई है। चार व्यक्तियों की मौत हुई, जिसको मिलाकर कुल 284 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 52 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 4139 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 26 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 4853 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 113925 हो गई हैं। (फोटू फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406