इंदौर
पालीवाल समाज के इंदौरी युवा की हो रही है प्रशंसा : थ्री-डी प्रिंटर माक्स का किया निःशुल्क वितरण
Anil Bagora-Pulakit Purohitइंदौर। (सुनील पालीवाल....) कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से इंदौरवासियों को बचाने के लिए पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा के सुपुत्र एवं पुरूकिष इंडिया प्रायवेट लिमिटेड फर्म के इंजिनियर श्री योगेन्द्र बागोरा (गांव. मेरड़ा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित जनों का विदेशों में उपचार कर रहे कोरोना योद्वाओं के डॉक्टर मास्क का उपयोग कर रहे हैं। ठीक उसी प्रकार का मास्क इंदौर में सेवा प्रदान कर रहे कोरोना योद्वाओं के लिए बनाया गया है।
श्री योगेन्द्र बागोरा ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि मेरे ब्रह्मलीन दादाजी श्री भंवरलाल जी बागोरा की स्मृति में सेवा करने का प्रण लिया और थ्री-डी प्रिंटर से फेस शील्ड डाला। चेहरे का मास्क प्लास्टिक से बने इस शील्ड को लगाने के बाद लगभग कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। इंदौर में इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स और स्टॉफ कर्मचारियों इस मास्क का उपयोग कर रहे है।
● निःशुल्क अभी तक 650 मास्क का वितरण किया
श्री योगेन्द्र बागोरा ने चर्चा में बताया कि थ्री-डी प्रिंटेड फेस शील्ड आंख और नाक के साथ पूरी तरहा चेहरा ढ़क लेता हैं। फिलहाल डॉक्टरों, नर्स, आफिस स्टाफ, पुलिसकर्मी, निगम कर्मचारियों से इसकी शुरूआत कर मास्क निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं... लगभग अभी तक 650 मास्क बनाकर शासकीय विभागों में बांट चुके हैं। पालीवाल समाज के दुध व्यापारी भी मास्क लगाकर दुध बांटने का काम कर रहे है।
● डॉक्टरों ने मास्क देखकर प्रशंसा की
डॉक्टरों ने इस मास्क को देखकर कहा कि वास्तव में इसे काफी मेहनत करके इस युवा ने बनाया है, और कोरोना योद्वाओं को फ्री में युवा से जूड़े सामाजिक कार्यकर्ता वितरित कर रहे है। बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। डॉक्टर टीम की ओर से इंदौरी युवा के हौंसले को देखते हुए मैं निश्चित रूप से कहा सकता हुं कि इंदौरी युवाओं की मेहनत बेकार नहीं जाएगी...निश्चित तौर पर इंदौरवासी कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 से शीघ्र मुक्त होगें।
● बाजार में मास्क की कीमत 1500 के लगभग : लागत मूल्य मात्र 250 रूपए
श्री योगेन्द्र बागोरा ने कहा कि चेहरे का जो अगला हिस्सा चश्मा और मास्क कव्हर नहीं कर पाता हैं, उसे हमारे द्वारा बनाया गया मास्क पुरी तरहा चेहरा कव्इर कर लेता है। इसे बनाने मे लगभग दो घंटे लग जाते है, जब जाकर एक मास्क तैयार हो पाता है। उसे बनाने में लगभग 250 रूपया का खर्च आ रहा हैं, दिन भर में 30 से 40 थ्री-डी मास्क बनाकर तैयार कर रहा हुं। ऐसा देख जाए तो मास्क का खर्चा लगभग 1500 से ज्यादा रूपए की कीमत का बाजारों में मिलेगा...। मैंने रूपयों की चिंता न करते हुए इंदौरवासियों की सेवा में लगे हमारे प्रेरणास्त्रोत कोरोना योद्वाओं को निःशुल्क सेवा देने का निर्णय लिया...35 दिनों में अभी तक 650 से अधिक मास्क बांट चुका हुं।
● पुरूकिष इंडिया प्रायवेट लिमिटेड फर्म के माध्यम से...
इंजिनियर श्री योगेन्द्र बागोरा बताते है कि पुरूकिष इंडिया प्रायवेट लिमिटेड फर्म के माध्यम से मास्क को प्लास्टिक से बनाया जाता हैं। लेबोरेटरी में काम करने वालों की सुरक्षा की दृष्टि से इसका उपयोग किया जा रहा हैं, मास्क को हेलमेट की तरह आसानी से पहनकर फील्ड में सरलता से काम कर सकते हैं। मास्क का वजन भी 30 ग्राम हैं।
● पापा एडीएम आफिस में सर्विस करते है
श्री योगेन्द्र बागोरा ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि मेरे दादाजी और पापा की प्रेरणा से ही में आज जनसेवा कर पा रहा हुं। मेरे पापा श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) कलेक्टर कार्यालय के अधिनस्थ एडीएम आफिस में सर्विस कर रहे हैं, वही पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सवमंत्री के रूप में समाज में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। पालीवाल समाज में समाज सदस्यों का सर्वप्रथम जन्मदिन महोत्सव मनाया जाने का श्रेय भी जाता है, उनकी प्रेरणा से ही आज कई युवा समाजसेवी समाज में जन्मदिन महोत्सव पर बधाई संदेश भेंजकर खुशीयों का इजहार कर रहे है। मास्क बनाने में मेरा छोटा भाई मयंक बागोरा के साथ मेरे से जूड़े समाजसेवीयों का भी सराहनीय योगदान मिल रहा हैं। श्री योगेन्द्र बागोरा को घर और मोहल्ले वाले सोनु नाम से बुलाकर उसका हौंसला बढ़ते रहते हैं।
● इंदौरवासीयों की सेवा प्रदान कर रहे है तो आप भी संपर्क कीजिए
विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 महामारी से लगभग पूरा वर्ल्ड परेशान हो रहा हैं, और न जाने प्रतिदिन कितनी मौंते हो रही हैं। यह सुनकर ही हमारी रूह कांप जाती हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री, शासन, प्रशासन सहित कई सामाजिक संस्थाएं दिन-रात अपनी सेवाएं देशवासियों को प्रदान कर रही है। हमारे पालीवाल समाज के कई युवा साथी हो या वरिष्ठजन सभी अपने समर्थ के अनुसार अमूल्य योगदान कर सहयोग प्रदान कर रहे है। इंजीनियर श्री योगेन्द्र बागोरा पुरूक्रिष इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेक माय मिनी) फर्म द्वारा थ्री-डी प्रिंटर माक्स बनाकर कोरोना योद्धाओं को निःशुल्क वितरित कर रहे हैं, अगर आप भी इंदौरवासीयों की सेवा प्रदान कर रहे है तो आप उल्लेखित मोबाईल नंबर पर फोन लगाकर माक्स प्राप्त कर सकते हैं।
!! पालीवाल समाज के समाजसेवी !!
● श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) 9009490095
● श्री तपन व्यास 9425069171
● श्री राजेश बागोरा 9425351709
● श्री मुकेश बागोरा 9827334707
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Pulakit Purohit...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!