इंदौर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर 81वें “मन की बात“ कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्रीजी को लाइव सुना

Ayush Paliwal
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर 81वें “मन की बात“ कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्रीजी को लाइव सुना
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर 81वें “मन की बात“ कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्रीजी को लाइव सुना

इंदौर. भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं “मन की बात“ कार्यक्रम प्रभारी संतोष गौर व मुकेश मंगल ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्रजी मोदी महत्वपूर्ण विषयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व  आमजन के साथ मन की बात करते हैं।  आज सितंबर माह के अंतिम रविवार को मा. प्रधानमंत्रीजी के 81वें  “मन की बात“ कार्यक्रम को अपने- अपने वार्ड में बूथ पर , नगर के सभी बूथों पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ, विधानसभा क्षेत्र क्रं. एक में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ, क्षेत्र क्रं. 2 में विधायक रमेश मेंदोला के साथ, क्षेत्र क्रं. 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ, क्षेत्र क्रं. 4 में विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ के साथ, राऊ विधानसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती एवं वरिष्ठ नेता मधु वर्मा के साथ भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व आमजन ने लाइव सुना।

विधानसभा क्षेत्र क्रं. 5 के सरदार पटेल मंडल के वार्ड 50 में  “मन की बात“ कार्यक्रम को विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ राजेश उदावत, महेश जोशी, दीपेश पालविया, राजेश सोलंकी, कपिल पांडे, देवीसिंह यादव, प्रदीप राठौर, अजय बौरासी, विमल मिश्रा, राहुल सोनी एवं उपस्थित शिक्षाविदों सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने सुना।

कार्यक्रम पश्चात शिक्षा विभाग में कार्यरत सम्माननीय शिक्षकों का विधायक महेंद्र हार्डिया व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें डॉ राकेश अग्रवाल, डॉ विवेक कौशिक, डॉ अविनाश यादव, प्रो. डॉ  महेश जोशी, प्रो.गगन मित्तल, डॉ तृप्ति गोयल, सुश्री नेहा शर्मा, श्रीमती भारती पांडे, श्रीमती प्रीति मित्तल, श्रीमती अर्चना जोशी, श्रीमती पूजा अरोड़ा  के साथ बूथ अध्यक्ष अनिल मालवीय  को उनकी ईमानदारी  का परिचय देने के लिए भी सम्मानित किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News