इंदौर
इंदौर शहर में नशेड़ियों ने मचाया उत्पात : एक युवक की मौत : कई हुए घायल...
paliwalwani.comइंदौर. शांत शहर में एक बार फिर नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाकर लोगों में दशहत में ला दिया. मिली जानकारी के अनुसार आज इंदौर शहर के क्षेत्र एरोड्रम रोड स्थित रामचंद्र नगर चौराहा पर नशेड़ियों ने 5 सितंबर 2021 रविवार की शाम जमकर उत्पात मचाकर इंदौर में दशहत फैलने का कृत्य करते हुए राह चलते आंतक मचाया. इस दौरान चाकूबाजी की जानकारी मिली है. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल बताए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार किला मैदान से लेकर रामचंद्र नगर चौराहे पर 2-3 नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि नशेड़ी वहां आते-जाते हुए आम लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. इस दौरान कई गाड़ियों पर भी उन्होंने हमला कर दिया. कुछ राहगीरों को भी गंभीर चोटें आई हैं.
यह भी पढ़े : LIC POLICY : ₹130 जमा करने पर मिलेंगे पूरे ₹27 लाख, जानें कैसे?
यह भी पढ़े : INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक
लोगों ने पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चाकूबाजी घटना में एक की मौत हो गई. इस घटना से वीआईपी रोड इलाके में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था. चाकूबाजी में भी कुछ लोगों के घायल होने की अपुष्ट जानकारी मिली हैं. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि चाकुबाजी करने वाले अपराधियों का पुराना रिकार्ड तो नहीं है, अगर पुराना अपराधी रिकार्ड मिला तो पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी.