इंदौर
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस दौड़ी : 6 की मौत के साथ 482 नए संक्रमित मरीज मिले : प्रशासन मौन...इंदौरी लापरवाह
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । Indore Corona Update MP प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कल 6 अक्टुबर 2020 मंगलवार को 482 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 33 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2204 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3713 रही। जिनमें से कुल 3196 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 27289 तक पहुंच गई। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगाई ठीक उसी तरहा अक्टुबर माह में कोरोना एक्सप्रेस का तुफान उफान पर चल रहा है। अब एक अक्टुबर से चौंकाने वाले परिणाम नजर आ रहे है। 6 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 608 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 145 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 22127 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 9 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6629 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 322132 हो गई हैं। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406