इंदौर
शोक समाचार : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती नाथी बाई बागोरा का श्रीजी शरण : अंतिम यात्रा कल
अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहितइंदौर.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती नाथी बाई पति श्री भंवरलाल जी बागोरा (ग्राम. मोरचा) का आज दिनांक 15 अगस्त 2024 गुरूवार को श्रीजी शरण हो गया हैं. जिनकी अतिम यात्रा कल दिनांक 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को सुबह 10. 00 बजे निज निवास 126, द्वारकापुरी (ज्ञान सागर स्कल के पास) इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग इंदौर मुक्तिघाम जाएगी.
आप सर्वश्री पन्नालाल बागोरा, चुन्नीलाल बागोरा की भाभीजी एवं प्रेम शंकर बागोरा, हरिश बागोरा, मनोज बागोरा, भरत बागोरा, बंसी बागोरा, अनिल बागोरा की बड़ी मम्मीजी तथा इंदरलाल बागोरा, फतेहलाल बागोरा, हीरालाल बागोरा, महेश बागोरा (बंसी) की पूज्यनीय माताजी और मोहन बागोरा, धीरज बागोरा, प्रथम बागोरा, अंशुल बागोर की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री कैलाश उपाध्याय एवं ऋषभ बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.
- पालीवाल वाणी ब्यूरो : अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित