इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के प्रसिद्व वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजयशंकर दवे का आकस्किम निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री बालकृष्ण दवे (कामरेड नेताजी) ब्रह्मलीन श्री रुपनारायण दवे, ब्रह्मलीन श्री मोहनलाल दवे, ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र दवे (कमांडर साहब) के भाई एवं कृष्णकांत दवे, गोपाल दवे, ललित दवे, ललित दवे, पूर्व समाज अध्यक्ष श्याम दवे, नरेंद्र दवे, अशोक दवे, सुभाष दवे, अनिल दवे, सुमित दवे के काकाजी तथां भरत दवे के पूज्यनीय पिताजी श्री विजयशंकर ब्रह्मलीन श्री भीमशंकर जी दवे (ग्राम. बामन टुंकडा़) का आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को आकस्मिक दुखद निधन के समाचार मिलते ही समाज में शोक की लहर छा गई. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक दोपहर 1 : 00 बजे निज निवास 3121 सुदामा नगर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री ऐश्वर्य, रितिक, धनेश, धितेश, अमित, मोहित, राज, अरविंद, लविश, देवेंद्र, के दादाजी और श्री जगदीश बागोरा के ससुरजी व रोहित बागोरा के नानाजी थे.