इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती निर्मला देवी बागोरा का निधन
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेविका श्री निर्मला देवी पति ब्रह्मलीन किशनलाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 शुक्रवार को देवलोकगमन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 30 अप्रैल 2022 को निज निवास 60 पीरगली (दत्तकुटी) राजबाड़ा के पास इंदौर, म.प्र. से प्रात : 9 : 00 बजे प्रस्थान होकर रामबाग़ मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हितेंद्र बागोरा (गुड्डू) की पूजनीय माताजी एवं इंदरलाल बागोरा, दिलीप बागोरा की भाभीजी तथा अमृत बागोरा, सागर बागोरा की दादी थी. उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री आरके जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.