इंदौर
शोक संदेश : वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कंचन देवी दवे का निधन
Paliwalwani
इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कंचन देवी धर्मपत्नी ब्रह्मलीन बिरदीचंद जी दवे (ग्राम.बामन टूंकड़ा) का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका दाह संस्कार रामबाग मुक्तिधाम मे संपन्न हुआ । आप सवश्री शंभुलाल दवे, रमेश दवे, प्रकाश दवे , ललित दवे की पूज्यनीय माताजी थी. एवं भोलीराम दवे, धुलीराम दवे, जगदीश दवे, रामचंद्र दवे, आनंदीलाल दवे, पुरुषोत्तम दवे, नारायण दवे की भाभीजी ओर श्यामसुंदर, सुरेश, मोहन महेश, महेन्द्र, पंकज, कपिल, मनीष गणेश की काकीजी तथा प्रवीण, निलेश, मानस, अनमोल, जय दवे की दादीजी थी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नरेंद्र बागोरा, सचिन बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी।
● निज निवास : 410 नंदलालपुरा इंदौर, मध्यप्रदेश
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल वाणी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️