इंदौर

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वर्दी बाई जोशी का निधन

sunil paliwal-Anil Bagora
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वर्दी बाई जोशी का निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वर्दी बाई जोशी का निधन

इंदौर.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री राधाकिशनजी जोशी (ग्राम.तासोल) की धर्मपत्नी समाजसेविका श्रीमती वर्दी बाई जोशी का कल दिनांक 14 अप्रैल 2025 सोमवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 मंगलवार को प्रात : 10.00 बजे निज निवास 100/1 राजाराम नगर, गली नंबर 1, कुशवाह नगर रोड के पास बाणगंगा इंदौर से कुम्हारखड़ी मुक्तिधाम जाएगी. 

आप सर्वश्री अंबालाल जोशी, जगदीश जोशी की पूजनीय माताजी एवं खेमराज जोशी, हरिद्वार जोशी की काकीजी तथा नितेश जोशी (भाजपा नेता), अक्षय जोशी, लवेश जोशी की दादीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल सामज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव श्री ललित पुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.

  • मोबाईल संवाद : 9753860668,  8982358809, 9179905807
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News